विधायक मेंदोला का छत्रपति शिवाजी का चित्र भेंट कर किया सम्मान

इन्दौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक दो के विधायक रमेश मेंदोला द्वारा लगातार किए जा रहे विकास कार्यों और समाजसेवा कार्यों के लिए क्षत्रिय मराठा नवनिर्माण सेना के सदस्यों द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित कर उनका सम्मान करते सेना के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत कुंजीर ने उन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज का चित्र भेंट किया। इस अवसर पर विधायक मेंदोला ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज का चित्र पाकर अभिभूत हुआ। समारोह में करण कुंजीर, सुरजीत सिंह वालिया, मिलिंद दीघे, प्रदेश महिला अध्यक्ष स्वाति मोहिते, शहर अध्यक्ष लवली जाधव, प्रमोद गौरे, चिरंजीव सिंह के साथ मराठा समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।