24 अप्रैल को मिथिलांचल की धरती पर आ रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पटना । इस साल के अंत तक बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसके लिए सभी प्रमुख राजनीतिक दलों द्वारा अभी से तैयारियां तेज कर दी गई है। वहीं नई नवेली जनसुराज पार्टी भी इस बार दो दो हाथ करने के मूड में नजर आ रही है। पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर लगातार शहरों से गाँव तक की यात्रा कर रहे हैं। उधर कांग्रेस पार्टी भी लगातार ये संकेत दे रही है कि वो इस बार के चुनाव में किसी की बैसाखी नहीं बनेगी। कांग्रेस पार्टी बिहार में अपना वजूद बनाए रखने की जी तोड़ कोशिश में लगी है और अपनी सहयोगी आरजेडी को अपने ऊपर इस बार हावी नहीं होने देना चाहती है। कुछ यही हाल जदयू का है और जदयू के मुखिया व मुख्यमंत्री नितीश कुमार भी बिहार में अपना वजूद कायम रखने और किंग मेकर की भूमिका में रहने के लिए प्रयासरत हैं। बात करें भाजपा की तो इस बार उसकी मंशा अपना मुख़्यमंत्री बनाने की है और इस दिशा में पार्टी द्वारा अपनी पूरी ताकत झोंकी जाने लगी है। भाजपा ने मिशन 2025 के लिए पूरी तैयारी शुरू कर दी है और सभी केंद्रीय मंत्रियों को बिहार पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में शनिवार को केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान पटना पहुंचे और उन्होंने राज्य व केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं की समीक्षा के बाद बिहार सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि राज्य में योजनाओं का क्रियान्वयन शानदार है। इस बीच अंदरखाने जो खबर आ रही है वो ये कि भाजपा की नजर बिहार के मिथिलांचल के 10 जिले की करीब 70 विधानसभा सीटों पर है। एनडीए उन तमाम सीटों पर जीत हासिल करना चाहता है। इसके लिए एनडीए के तमाम नेताओं को जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। सूत्रों की मानें तो मंत्री, विधायक और सांसदों के लिए जिम्मेदारी तय कर दी गई है। हर विधानसभा सीट के लिए एक व्यक्ति जिम्मेदार होंगे और उसकी रणनीति भी एनडीए की बैठक में तैयार की जा रही है। मिथिलांचल के जिन 10 जिले पर भाजपा की नजर है वो जिले हैं मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, अररिया, मधेपुरा, सहरसा और सुपौल। इन जिलों में विधानसभा चुनाव में बीजेपी बेहतर प्रदर्शन अर्थात सत प्रतिशत सीटों को जीतना चाहती है। फिलहाल सभी लोकसभा सीटों पर एनडीए का कब्जा है और विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ऐसा ही नतीजा चाहती है।

  • 24 अप्रैल को मिथिलांचल की धरती पर पधार रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार दौरे पर आ रहे हैं और वे मिथिला क्षेत्र का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री का मुख्य कार्यक्रम मधुबनी में होने वाला है जहाँ वे घोषणाओं का पिटारा खोलेंगे। मखाना बोर्ड के गठन के बाद वे पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। माना जा रहा है कि पंचायत प्रतिनिधियों के लिए भी सरकार बड़ा ऐलान कर सकती है। दरअसल 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को कई सौगातें देंगे। पंचायत प्रतिनिधियों के लिए भी अहम घोषणाएं की जाएंगी। इस दिन पंचायत प्रतिनिधियों का राष्ट्रीय सम्मेलन होगा जिसमें देशभर से प्रतिनिधि शामिल होंगे। पीएम मोदी कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। बहरहाल भाजपा की नजर मिथिलांचल की 70 सीटों पर है और भाजपा सत प्रतिशत सीटों को जीतना चाहती है।