इन्दौर | पानी की टंकियां बनाने वाली कंपनी सुप्रीमो द्वारा हनुमान जन्मोत्सव तथा गुड़ी पड़वा पर सोशल साइट्स पर दिए विवादित विज्ञापन से आक्रोशित विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल सहित अन्य हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं का कहना है कि सुप्रीमो कंपनी के द्वारा हिन्दू त्योहारों के अवसर पर हिन्दू देवी देवताओं का मजाक बनाया जा रहा है,आज श्री हनुमान जन्मोत्सव के दिन कंपनी के द्वारा जारी विज्ञापन में हनुमान जी को पानी की टंकी उठाते हुए बताया गया है,वही गुड़ी पड़वा (हिन्दू नववर्ष) के दिन भी गुड़ी में उल्टी टंकी लगाई गई थी। नेमावर रोड़ पर श्री नाथ तोल कांटे के पास स्थित सुप्रीमो कंपनी उसके मालिक और प्रबंधन के खिलाफ खुड़ैल थाने में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर उक्त विवादित विज्ञापनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि सुप्रीमो वाटर टैंक जो की पानी की टंकी का निर्माण करने वाली कंपनी है जिसका पता नेमावर रोड श्रीनाथजी तौल कांटे के पास है, उक्त कंपनी के द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव को लेकर एक विज्ञापन सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया था जिसमे दिखाया गया है की प्रभु श्री हनुमान जी सुप्रीमो की टंकी को हवा मे उड़ते हुए उठाकर ले जा रहे है। इस विज्ञापन के माध्यम से हमारे आराध्य भगवान का मजाक बनाने का गंदा ओर ओछा प्रयास सुप्रीमो कंपनी द्वारा किया गया है जिससे हमारी और कई हिन्दुओ की धार्मिक भावना को ठेस लगी। कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य मे ऐसी घटिया हरकत करने की हिम्मत ना कर पाए। इसके साथ ही विश्वहिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आम जनता से भी अपील करते कहा है कि.. आप सभी से अनुरोध है कि हिन्दू देवी देवताओं ओर त्योहारों का मजाक बनाने वाली ऐसी कंपनी का बहिष्कार करें।