पंजाब में आ चुके हैं 50 बम वाले बयान पर घिरे कांग्रेस नेता

-सीएम भगवत मान ने मांगे सबूत, बाजवा पर एफआईआर दर्ज
चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा अपने विवादास्पद बयान- पंजाब में 50 बम आ चुके हैं को लेकर विवादों में घिर गए हैं। बाजवा के इस दावे के बाद सीएम भगवंत मान ने बाजवा से बयान के पीछे का स्रोत बताने की मांग की थी। बाजवा द्वारा स्रोत न बताने पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
बता दें एक टीवी कार्यक्रम में बाजवा ने दावा किया था कि उन्हें जानकारी मिली है कि पंजाब में 50 बम आ चुके हैं, जिनमें से 18 बम फट चुके हैं और 32 बचे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस अब लोगों को नहीं, खुद को बचाने में लगी है। उनके इस बयान के बाद काउंटर इंटेलिजेंस की एआईजी ने बाजवा से पूछताछ की। बाजवा ने साफ कहा कि मैं अपने स्रोत का खुलासा नहीं करूंगा, लेकिन पुलिस से असहयोग नहीं है। अगर सीएम मामला दर्ज करना चाहते हैं, तो करा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि 1987 में उनके पिता की हत्या हुई थी और 1990 में उन पर बम हमला हुआ था। उन्होंने यह भी कहा कि एक वरिष्ठ अधिकारी ने मुझे बताया कि मैं भी निशाने पर हूं। इसलिए मैं सावधानी बरत रहा हूं। सीएम भगवंत मान ने इस बयान को पंजाब में दहशत फैलाने की साजिश करार देते हुए कहा कि बाजवा या तो सबूत पेश करें या फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने दावा किया कि बाजवा के पाकिस्तान में सक्रिय पंजाब विरोधी ताकतों से पारिवारिक संबंध हैं और उन्हें वहीं से इस तरह की तर्कहीन और आधारहीन जानकारी मिलती है।
सीएम मान ने सवाल उठाया कि क्या बाजवा बम फटने का इंतज़ार कर रहे थे ताकि वे इसका राजनीतिक फायदा उठा सकें? सीएम मान ने कांग्रेस नेतृत्व से अपील की है कि ऐसे नेताओं पर सख्त कार्रवाई करें जो फूट डालने वाली ताकतों से जुड़े हों।