अमरनाथ यात्रा को लेकर वाराणसी में रजिस्ट्रेशन करने श्रद्धालुओं की भीड़

श्रद्धालु ने पंजीकरण में देरी को लेकर जाहिर की नाराजगी
वाराणसी। अमरनाथ यात्रा को लेकर रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। दूसरे दिन बुधवार सुबह 5 बजे से ही श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करने के लिए वाराणसी में जम्मू एंड कश्मीर बैंक के बाहर लाइन में लग गए। श्रद्धालुओं का आरोप है कि बैंक काफी धीमी गति से रजिस्ट्रेशन कर रहे है।
लाइन में खड़े श्रद्धालु ने बताया पहले दिन मुझे टोकन मिला था आज सुबह 5 बजे से लाइन में लगा हूं लेकिन अभी तक नंबर नहीं आया। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन के लोग गेट पर ताला लगाए हैं और अंदर नहीं जाने दे रहे हैं। कल पूरे दिन खड़े थे फॉर्म जमा हुआ उसके बाद फॉर्म को लौटा दिया गया।
एक अन्य श्रद्धालु ने बताया अमरनाथ यात्रा का पंजीकरण करने के लिए हम लोग यहां पर पहुंचे थे। सुबह 5 बजे से लाइन में लगने के बाद भी प्रशासन द्वारा उस सुचारू रूप से नहीं चलाया जा रहा है। जो भी आ रहे हैं लाइन में लग जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक बार में 10 से 15 लोगों को छोड़ा जा रहा है, लेकिन 2 घंटे से अधिक समय के बाद भी नए लोगों को अंदर नहीं बुलाया जा रहा है यही स्थिति पहले दिन थी और निराश होकर हमें लौटना पड़ा था।
वहीं बैंक कर्मचारी ने बताया कि 10 बजे से रजिस्ट्रेशन का काम शुरू हो रहा है। पहले दिन श्रद्धालु कितनी भीड़ को देखकर व्यवस्थाओं को ठीक कराया गया है। श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के निर्देंश के अनुसार बोर्ड के अनुसार 13 वर्ष से कम और 75 वर्ष से अधिक आयु के लोग साथ ही छह सप्ताह से अधिक गर्भवती महिलाओं को तीर्थयात्रा पर जाने पर रोक है।