जयस छात्र संगठन ने मौन रैली निकाली, दी श्रद्धांजलि

इन्दौर | पहलगाम में हुई आंतकी हमले की घटना के विरोध में जयस छात्र संगठन ने होलकर कॉलेज में मौन रैली निकाली। तत्पश्चात कॉलेज परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर विद्यार्थियों ने घटना में हुए दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष पवन अहिरवार, विशाल गांगले, निर्मल बघेल, रोहित अहिरवार, आशीष सिंह भरत मोलवा, आयुष यादव, विकास अहिरवार मौजूद रहे।