महंत राजनाथ योगी ने राजबाड़ा पर किया विरोध प्रदर्शन

इन्दौर | विश्व हिन्दू महासंघ के राष्ट्रीय धर्माचार्य अध्यक्ष महंत राजनाथ योगी ने इन्दौर के राजबाड़ा जनता चौक पर पहलगांव में आतंकवादी घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। महंत राजनाथ योगी ने भारत के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से मांग की कि जिस राज्य मे हिन्दू अल्पसंख्यक है सरकार उन्हें बंदूक का लाइसेंस प्रदान करे ताकि हिंदू आत्मरक्षा कर सकें। इस दौरान विश्व हिन्दू महासंघ के अखलेश सोनी, विष्णु प्रसाद सोनी, नितीन नामदेव, गौरव योगी आदि सनातनी प्रहरी मौजूद रहे। ज्ञात रहे कि इस विभत्स घटना में इंदौर के बेटे सुनिल नथानियल की भी हत्या हुई व उनकी बेटी को गोली लगी है।