कांग्रेस नेता शशि थरुर बोले बिलावल भुट्टो से- खून बहेगा तो आपका हिस्सा ज्यादा होगा…,

नई दिल्ली । कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी के उकसावे भरे बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बिलावल ने भारत द्वारा सिंधु जल संधि निलंबन के निर्णय पर चेतावनी दी थी कि या तो इस नदी में पानी बहेगा या भारतीयों का खून। इस पर सख्त प्रतिक्रिया देते हुए शशि थरूर ने कहा, अगर खून बहेगा, तो शायद वह आपके हिस्से में ज्यादा होगा।
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बिलावल भुट्टो की टिप्पणी को उकसावे वाली बयानबाजी करार देते हुए कहा कि भारत की पाकिस्तान के खिलाफ कोई आक्रामक मंशा नहीं रही है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भारत नो फर्स्ट यूज (पहले परमाणु हमला न करने) की नीति का पालन करता है, लेकिन यदि पाकिस्तान ने कोई दुस्साहस किया तो उसे जवाब के लिए तैयार रहना चाहिए।
पहलगाम हमले के बाद सिंधु जल संधि निलंबित
भारत ने हाल ही में पांच-सूत्रीय योजना के तहत 65 साल पुरानी सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है। यह निर्णय जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लिया गया था, जिसमें दो दर्जन से ज्यादा स्थानीय और बाहरी पर्यटकों की जान चली गई थी। गौरतलब है कि इस संधि के तहत पाकिस्तान को सिंधु नदी बेसिन में बहने वाले 80 प्रतिशत पानी तक निर्बाध पहुंच प्राप्त थी। भारत अब इस पानी के नियंत्रण को लेकर सख्त रुख अपनाने की तैयारी में है।
भुट्टो के बयान पर भारत का सख्त संदेश
बिलावल भुट्टो ने भारत के फैसले पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा था कि सिंधु नदी पाकिस्तान की ही रहेगी और धमकी भरे लहजे में खून बहाने की बात कही थी। इस पर शशि थरूर ने दो टूक जवाब देते हुए कहा, पाकिस्तान को यह समझना चाहिए कि वे भारतीयों को इस तरह नहीं धमका सकते। भारत की मंशा पड़ोसी देश को नुकसान पहुंचाने की नहीं है, लेकिन अगर हमला किया गया, तो जवाब भी उतना ही मजबूत होगा।
भारत सरकार और विभिन्न दलों ने इस मामले पर एकजुट रुख दिखाते हुए पाकिस्तान को चेताया है कि भारत अब अपने संसाधनों की रक्षा के लिए हर आवश्यक कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा।