नई दिल्ली । भारत और पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित सैन्य स्तर की बातचीत को लेकर भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पाक उप-प्रधानमंत्री इशाक डार के उस दावे को भारतीय सेना पूरी तरह खारिज करती है, जिसमें उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (डीजीएमओ) के बीच आज रविवार को बातचीत होनी है।
भारतीय सेना ने स्पष्ट किया कि 18 मई को किसी प्रकार की डीजीएमओ स्तर की बातचीत तय नहीं की गई है। सेना के प्रवक्ता ने कहा कि दोनों देशों के बीच 12 मई को हुई बातचीत के दौरान संघर्षविराम (सीजफायर) समझौते की कोई समय-सीमा तय नहीं की गई थी, जैसा कि डार ने दावा किया था।
यहां बताते चलें कि पाक के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने 15 मई को पाकिस्तानी संसद में कहा था कि भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच 10 मई को सीमा संघर्ष को रोकने पर सहमति बनी थी, और 18 मई को आगे की बातचीत प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि यह बातचीत संघर्षविराम के संभावित विस्तार और सीमावर्ती क्षेत्रों में तनाव कम करने के लिए होनी थी।
हालांकि, भारतीय सेना के अनुसार, पिछली बातचीत में किसी भी अगली बैठक की तारीख तय नहीं हुई थी, और न ही संघर्षविराम की कोई अंतिम तारीख घोषित की गई थी। सेना के अनुसार, 10 मई को हुए सहमति के अनुसार, दोनों पक्षों ने सीमा पर सतर्कता बनाए रखते हुए विश्वास बहाली के उपाय जारी रखने का निर्णय लिया था। इस घटनाक्रम के बीच भारत और पाकिस्तान की सीमाओं पर पिछले सप्ताह ड्रोन और मिसाइल हमलों के चलते तनाव चरम पर था, जिसे देखते हुए 10 मई को डीजीएमओ स्तर पर वार्ता कर स्थिति सामान्य करने के प्रयास किए गए थे।