राम जन्मभूमि मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा पांच जून को, सीएम योगी आदित्यनाथ रहेंगे उपस्थित

अयोध्या । श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के प्रथम तल पर विराजमान श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ तीन जून से होने जा रहा है। यह त्रिदिवसीय धार्मिक अनुष्ठान पांच जून को गंगा दशहरा के पावन पर्व के दिन पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मंदिर परिसर में उपस्थित रहेंगे। विशेष बात यह है कि पांच जून को मुख्यमंत्री का जन्मदिन भी है, जिससे यह दिन और अधिक पुण्यमय बन गया है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय ने सोमवार को यहां पत्रकारों को बताया कि मंदिर के परकोटे में छह देवी-देवताओं के मंदिर शिवलिंग, गणपति, हनुमान जी, सूर्य, भगवती और अन्नपूर्णा और शेषावतार के आठ मंदिरों की भी प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। पूजन कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह 6ः30 बजे से आरंभ होंगे और अंतिम दिन यानी पांच जून को सुबह 11ः25 बजे मुख्य प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद भोग और आरती का आयोजन लगभग दोपहर एक बजे होगा। पूरे अनुष्ठान को 101 वैदिक ऋत्विकों द्वारा वेद मंत्रों और वैदिक विधि-विधान से संपन्न कराया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत तीन जून को शाम चार बजे सरयू तट से कलश यात्रा के साथ होगी। यह यात्रा लता चौक, राम पथ, श्रृंगार हॉट, हनुमानगढ़ी बाजार, दशरथ महल, रमकोट बैरियर होते हुए यज्ञ स्थल तक पहुंचेगी। यात्रा में बड़ी संख्या में मातृशक्ति भाग लेगी। चम्पत राय ने सभी श्रद्धालुओं से अनावश्यक भीड़ से बचने की अपील की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस आयोजन के लिए किसी को आमंत्रित नहीं किया गया है। मौसम और व्यवस्थाओं को देखते हुए यह कार्यक्रम सीमित स्तर पर किया जा रहा है। ऐसे में भक्तों से अनुरोध है कि वे पहले की तरह अपनी सुविधा अनुसार दर्शन के लिए अयोध्या आएं और पांच जून को भीड़भाड़ से बचें। इसी बीच श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखरों पर सोने की परत चढ़ाने का कार्य भी आरंभ हो गया है।