इन्दौर । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 19 जून को दोपहर 12:10 बजे वायुयान द्वारा इन्दौर आयेंगे। वे यहां से दोपहर 12:15 बजे बड़वानी जिले के ग्राम तलेन के लिये रवाना होंगे। ग्राम तलेन में विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के पश्चात वे खरगोन जिले के ग्राम बेड़िया सनावद पहुंचेंगे। यहां वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर हेलीकाप्टर द्वारा शाम 05:05 बजे इन्दौर एयरपोर्ट आयेंगे। यहां से वे शाम 5:10 बजे भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।