आचार्य पद्मभूषण रत्नसूरिश्वर मसा का मंगल प्रवेश जुलूस आज –

:: शीतलनाथ जिनालय में होगी प्रवचनों की अमृत वर्षा ; हजारों श्रावक-श्राविका करेंगे गुरूवर की अगवानी ::
:: शीतलनाथ द्वार का होगा भूमिपूजन ::

इन्दौर । द्वारकापुरी स्थित शीतलनाथ जैन श्वेताम्बर जिनालय में आचार्य पद्मभूषण रत्नसूरिश्वर मसा के सान्निध्य में शीतलनाथ द्वार का भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न होगा। भूमिपूजन के पूर्व आचार्यश्री का भव्य मंगल प्रवेश जुलूस गाजे-बाजे के साथ पुखराज पैलेस फुटीकोठी चौराहे से निकाला जाएगा। आचार्यश्री के मंगल प्रवेश जुलूस में बड़ी संख्या में समाज बंधुओं के साथ ही शहर के कई गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।
शीतलनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर ट्रस्ट एवं श्रीसंघ अध्यक्ष संजय नाहर, नीतिन बावेल एवं समता तर्वेचा ने बताया कि शुक्रवार 20 जून को सुबह 7.30 बजे पुखराज पैलेस फूटीकोठी चौराहे से आचार्यश्री का भव्य मंगल प्रवेश जुलूस शीतलनाथ जिनालय तक निकाला जाएगा। आचार्यश्री के मंगल प्रवेश जुलूस के दौरान बड़ी संख्या में जैन समाज के युवाओं के साथ-साथ महिला भी शामिल होंगी। आचार्य पद्मभूषण रत्नसूरिश्वर मसा, पन्यास प्रवर ऋषभरत्न विजय मसा अपने साधु-साध्वी संघ के साथ इस मंगल प्रवेश जुलूस में शामिल होंगे। आचार्यश्री की अगवानी में मार्गों पर वंदनवार सहित रंगोली भी सजाई जाएगी। प्रात: 7.30 बजे आचार्यश्री का मंगल प्रवेश जुलूस निकलेगा एवं प्रात: 8 बजे से आचार्यश्री शीतलनाथ जिनालय में प्रवचनों की अमृत वर्षा करेंगे। प्रात: 9 बजे आचार्यश्री की निश्रा में शीतलनाथ द्वार का भूमिपूजन अतिथियों द्वारा संपन्न होगा। भूमिपूजन कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, भारत पारख, पार्षद गुरमीत कौर सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहेंगे। सुशील कुकड़ा एवं चेतन भंडारी ने बताया कि द्वारकापुरी क्षेत्र में दो दिवसीय आयोजन 20 एवं 21 जून तक आयोजित होगा। जिसमें आचार्यश्री के सान्निध्य में महिलाओं, युवतियों व बच्चों के लिए विशेष शिविर भी लगाया जाएगा। शिविर में आचार्यश्री लाइफ मैनेजमेंट विषय पर सभी को संबोधित करेंगे। शिविर के दौरान जिन शासन के महत्व के साथ ही आचार्यश्री बच्चों में संस्कारों का बीजारोपण भी करेंगे।