नई दिल्ली । पंजाब की लुधियाना वेस्ट, पश्चिम बंगाल, गुजरात और केरल की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों की मतगणना जारी है। मतगणना सुबह 8 बजे प्रारंभ हुई और प्रारंभिक रुझानों से स्पष्ट नजर आ रहा है कि गुजरात में जहां भाजपा अपना वर्चस्व बनाए हुए है तो वहीं पंजाब में आप और पश्चिम बंगाल में टीएमसी का दबदबा कायम नजर आ रहा है।
चार राज्यों में हुए उपचुनाव के लिए मतदान गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ था। सोमवार को वोटों की गिनती के लिए चुनाव आयोग ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हुए हैं। इस मतगणना के साथ ही पंजाब की लुधियान वेस्ट समेत चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों के नतीजे आज घोषित हो जाएंगे। सुबह से जारी मतगणना को लेकर चुनाव आयोग ने बताया है, कि लुधियाना वेस्ट सीट पर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा अपने प्रतिद्वंदी से आगे चल रहे हैं। गुजरात की विसावदर सीट पर शुरुआती मतगणना में आप उम्मीदवार गोपाल इटालिया ने भाजपा उम्मीदवार किरीट पटेल ने पीछे छोड़ दिया है तो कादी में बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र छाबड़ा बढ़त बनाते हुए नजर आए हैं। वहीं केरल के नीलांबुर में कांग्रेस प्रत्याशी आर्यदान शौकत ने बढ़त बनाई है। कांग्रेस उम्मीदवार सीपीआईएम उम्मीदवार एम स्वराज से 212 मतों से आगे चल रहे थे जबकि पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट पर टीएमसी उम्मीदवार अलीफा अहमद ने बढ़त बनाई हुई है। इन चारों राज्यों के उपचुनाव के नतीजे बहुत जल्द घोषित होने की उम्मीद जाहिर की गई है।
यहां बताते चलें कि ये उपचुनाव गुजरात, पश्चिम बंगाल और पंजाब की एक-एक सीट पर वहां के मौजूदा विधायकों के निधन के कारण हो रहे हैं, जबकि केरल और गुजरात की एक अन्य सीट पर विधायकों द्वारा दिए गए इस्तीफे के कारण उपचुनाव कराए गए हैं।