इन्दौर प्रशासकीय स्तर पर इन्दौर जिले की सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सुप्रिया बिसेन का झाबुआ जिले में स्थानांतरण होने पर जनजातीय कार्य विभाग जिला इन्दौर के स्टाफ द्वारा एक विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें गरिमामय विदाई दी गई। समारोह के अतिथि प्रभारी क्षेत्र संयोजक राजेश कुमार सोनी और परियोजना अधिकारी महू मोहन सोनी विशेष अतिथि थे । स्वागत कविता गुप्ता, अनीता बोयत, अमिता करमरकर, अजय सक्सेना, सचिन मंडलोई, महेंद्र धाकड़, पुष्पेंद्रसिंह बेस, संजय वर्मा रचित माथुर, योगेश व्यास ने किया। संचालन संजय अठवाल ने किया । आभार जिग्नेश सेवक ने माना।