जन परिषद इंदौर चेप्टर की इंस्टालेशन सेरेमनी व सम्मान समारोह सम्पन्न

इन्दौर | जन परिषद के राष्ट्रीय संयोजक वरिष्ठ पत्रकार राम श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य एवं इंटरनेशनल मॉडल, दुबई तथा फेस ऑफ आबू धाबी के खिताब से नवाजी गईं एक्ट्रेस विद्या जोशी पटेल के विशिष्ट आतिथ्य और समाजसेवी रविन्द्र चौधरी के विशेष आतिथ्य में जन परिषद के इंदौर चेप्टर की इंस्टालेशन सेरेमनी व सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जनपरिषद के राष्ट्रीय संयोजक राम श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में जन परिषद के गठन की कहानी सुनाने के साथ बताया कि कुपोषण की समस्या के समाधान के लिए चिंता व चिंतन ने जनपरिषद का गठन किया। बैतूल जिले के गांव पलस्या में कुछ वर्ष पूर्व एक हफ्ते में तेइस मासूम बच्चों की कुपोषण से मौत हो गई। पता चला कि ऐसा प्रायः प्रतिवर्ष होता है। तब कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं के एक समूह ने जनपरिषद का गठन कर वहां ग्रामीणों के बीच सोया पंजीरी, आटा, दूध, दवाइयों का वितरण किया तथा स्वास्थ्य परीक्षण व नेत्र शिविर लगाए। बस यहीं से जन परिषद कार्य रूप में आई। परिणामस्वरूप आज पलस्या में बच्चों की मृत्यु दर 3 से 4 है। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि और इंटरनेशनल मॉडल विद्या जोशी पटेल ने कहा कि जनपरिषद की गतिविधियां सकारात्मक व रचनात्मक दृष्टिकोण के साथ अनूठी सेवा की मिसाल कायम कर रही हैं। वहीं समाजसेवी रविन्द्र चौधरी ने उपस्थित जनसमूह से आव्हान किया कि हमें सृजन व समाजसेवा के साथ नवाचार पर भी ध्यान देना चाहिए। मंच पर जनपरिषद के प्रदेश सचिव नितिन श्रीवास्तव, इंदौर चेप्टर अध्यक्ष नितेश मोदी व सचिव मौलिक पलोड भी मौजूद थे।