डाक्टर का कमाल – हड्डियां के चूर-चूर हो, खून की नली, नसें और मांसपेशियों के बुरी तरह कट-फट जाने के बाद भी हाथ को कटने से बचा पहले की तरह ठीक किया

इन्दौर | विगत कई वर्षों से समय समय पर स्वास्थ्य शिविर लगा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को हैल्थ टिप्स देने वाले आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. गिरीश गुप्ता और प्लास्टिक सर्जन डॉ. गौरव गुप्ता की टीम ने एक जटिल सर्जरी में दुर्घटना के दौरान चूर चूर हो चुकी हड्डियों और मासपेशियां, खून की नली ओर नसें के बुरी तरह कट-फट जाने के बाद भी युवती के हाथ को पहले की तरह दूरस्त कर दिया। दुर्घटना में तकरीबन पूरी तरह अपना हाथ खो चुकी युवती फिर से सामान्य अवस्था में अपने हाथ के सामान्य अवस्था में लौटने से बहुत खुश हो गई और उसने अपने इसी हाथ से डाक्टरों और उनकी टीम को सूजी का हलवा खिलाया।
दाल मिल में काम करने वाली बीस वर्षीया युवती रवीना निवासी नवलखा का हाथ काम के दौरान मशीन में फंस गया जिसके कारण जहां उसके हाथ की हड्डियां चूर-चूर हो गई, वहीं मासपेशियां, खून की नली ओर नसें भी बुरी तरह कट-फट गई थी। गंभीर हालत में रवीना को नवलखा स्थित आरके हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. गिरीश गुप्ता और प्लास्टिक सर्जन डॉ. गौरव गुप्ता की टीम ने जटिल सर्जरी कर रवीना के हाथ को कटने से बचा हाथ पहले की तरह ही पूरी तरह ठीक कर दिया अब रवीना के हाथ की अंगुलियां पहले की तरह ही सामान्य रूप से चल रही हैं।