पत्नी की तलवार मार हत्या कर पति अंतिम संस्कार के लिए ले गया श्मशान, मौके पर पहुंची पुलिस ने किया गिरफ्तार

इन्दौर | चरित्र शंका को लेकर एक जघन्य हत्याकांड में पति ने पत्नी की तलवार मारकर हत्या कर दी। यही नहीं पत्नी की हत्या करने के बाद हत्यारा पति उसके शव को लेकर अंतिम संस्कार हेतु श्मशान भी पहुंचा जहां लोगों ने देख पुलिस को सूचना दे दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। घटना हातोद थाना क्षेत्र के ग्राम पाल काकरिया की है। हातोद थाना प्रभारी संगीता सोलंकी के अनुसार पूजा उम्र अठाईस साल को उसके पति धर्मेंद्र पाछड़ा ने विवाद के बाद तलवार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया और हत्या के बाद पत्नी पूजा के शव को लेकर वह श्मशान घाट पहुंचा तथा चिता तैयार कर शव को उस पर लेटाकर उसका अंतिम संस्कार करने लगा। इस बीच लकड़ी और कंडे ले जाते हुए उसे गांव के लोगों ने देख लिया और वें तुंरत मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और अंतिम संस्कार से पहले आरोपी धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि जिस समय धर्मेंद्र ने पूजा की हत्या की उस समय उसके सात और पांच साल के बच्चे स्कूल गए हुए थे और धर्मेंद्र की मां जंगल में बकरी चराने के लिए गई हुई थी। फिलहाल पुलिस धर्मेंद्र से पूछताछ कर रही है।