अल्ट्राटेक का जलवा : म.प्र. की खदानें 5-स्टार, एक ने हासिल की देश की इकलौती 7-स्टार रेटिंग!

जयपुर/इंदौर । अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड की तेरह लाइमस्टोन खदानों को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए इंडियन ब्यूरो ऑफ माइन्स, खनन मंत्रालय द्वारा सस्टेनेबल माइनिंग में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार समारोह सोमवार, 7 जुलाई को जयपुर, राजस्थान में हुआ। सम्मानित खदानों में मध्य प्रदेश की विक्रम सीमेंट वर्क्स (नीमच) और धार सीमेंट वर्क्स (सीतापुरी) की लाइमस्टोन खदानें प्रमुख हैं। धार सीमेंट वर्क्स को यह सम्मान लगातार दूसरे साल मिला है। इन इकाइयों ने जल संचयन, हरित पट्टी विकास और सामुदायिक भागीदारी जैसे प्रयासों में खुद को उत्कृष्ट साबित किया है। अल्ट्राटेक की बारह लाइमस्टोन खदानों को 5-स्टार रेटिंग मिली है, जबकि एक खदान को ग्रीन माइनिंग में असाधारण कार्य के लिए 7-स्टार रेटिंग का सर्वोच्च सम्मान प्राप्त हुआ है। यह देश की एकमात्र लाइमस्टोन खदान है जिसे यह रेटिंग मिली है। केंद्रीय कोयला और खनन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने इस समारोह में अल्ट्राटेक को उसकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी उपस्थित थे। अल्ट्राटेक के ये प्रयास इंडियन ब्यूरो ऑफ माइन्स के स्थायी और हरित खनन के लक्ष्यों के अनुरूप हैं। अल्ट्राटेक को लगातार दूसरे साल सभी खनिज श्रेणियों में सबसे अधिक 5-स्टार रेटिंग प्राप्त करने का गौरव हासिल है।