अभिनेता प्रियंशु पैन्यूली ने हाल ही में अपने जीवन के एक बेहद निजी अनुभव के बारे में खुलकर बात की, जिसने उन्हें उनकी नियमित फिटनेस लाइफ से कुछ समय के लिए दूर कर दिया था। अभिनेता ने बताया कि उन्हें हर्निया की सर्जरी करानी पड़ी थी, जिसके चलते उन्हें अपनी सख्त वर्कआउट रूटीन से ब्रेक लेना पड़ा।फिटनेस हमेशा प्रियंशु की जिंदगी का अहम हिस्सा रहा है, लेकिन इस अचानक आई हेल्थ प्रॉब्लम ने उन्हें ये समझाया कि शरीर की बात सुनना और उसे भरपूर आराम देना कितना ज़रूरी है। प्रियंशु ने अपनी रिकवरी को प्राथमिकता दी, खुद को वक्त दिया ताकि वह ठीक से आराम कर सकें और पहले से ज्यादा मज़बूत होकर वापसी कर सकें।