सोफ़ा सितारों से भरा हुआ है, कहानियाँ मज़ेदार और हैरान करने वाली हैं और हँसी तो रुकने का नाम ही नहीं लेगी। इस शनिवार, द ग्रेट इंडियन कपिल शो लेकर आ रहा है एक धमाकेदार एपिसोड, जिसमें नजर आएंगे ओटीटी के चार शानदार कलाकार – जयदीप अहलावत, विजय वर्मा, जितेन्द्र कुमार और प्रतीक गांधी। ये चारों सिर्फ बेहतरीन कलाकार ही नहीं हैं, बल्कि इनके पास ऐसी ज़बरदस्त ज़िंदगी की कहानियाँ भी हैं जो किसी फिल्म से कम नहीं… बल्कि उससे भी ज़्यादा दिलचस्प हैं।
शो में जब भारत के कुछ बड़े ओटीटी स्टार्स ने अपनी पहली सफलता, उससे पहले की ज़िंदगी और अभिनय के लिए अपने सपनों को पूरा करने के जुनून के बारे में बताया तो वही बात हमें सबसे ज़्यादा प्रेरणा देने वाली लगी।
जीतू, जो कोटा फैक्ट्री में हमारा फेवरेट प्रोफेसर है, वो सिर्फ एक्टिंग में आईआईटी की तैयारी करता नहीं दिखा रहा था, बल्कि खुद भी एक आईआईटी ग्रेजुएट हैं। जब कपिल को पता चला कि जीतू ने आईआईटी करने के बाद एक्टिंग को करियर चुना, तो वो हैरान रह गए। जहां प्रतीक और जितेन्द्र जैसे इंजीनियर संयोग से एक्टिंग में आए, वहीं विजय वर्मा और जयदीप अहलावत ऐसे कलाकार हैं जिन्हें शुरू से ही पता था कि उन्हें एक्टर बनना है।