कालीधर लापता के रिलीज़ होने के बाद ही इस फिल्म ने अपनी एक अलग जगह बना ली। फिल्म की भावुक कहानी अभिषेक बच्चन पर केंद्रित है। कई लोगों का कहना है कि इस फिल्म में उन्होंने अपने जीवन की सबसे अच्छी परफॉर्मेंस दी है। उनके किरदार ने संयम, कोमलता और मौन शक्ति का बखूबी चित्रण किया है। आज के समय में जहाँ चीखते हुए भव्य किरदारों का बोलबाला है, वहीं अभिषेक का कालीधर बिल्कुल वास्तविक किरदार के रूप में सबसे अलग खड़ा हुआ है।लेकिन इस फिल्म में वाहवाही केवल इस अनुभवी कलाकार ने ही नहीं बटोरी है। बल्लू के रूप में अपनी पहली फिल्म कर रहे युवा दैविक ने भी अपनी उम्र को झुठलाते हुए पर्दे पर सहज और दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है। उनकी इस पहली भूमिका में वो जबरदस्त आत्मविश्वास और भावनात्मक गहराई का परिचय देते हैं।