मुख्यमंत्री यादव ने दुबई में बीएपीएस हिंदू मंदिर के दर्शन किए

दुबई/इंदौर । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को अपने दुबई प्रवास के दौरान बीएपीएस हिंदू मंदिर में दर्शन किए। इस अवसर पर मंदिर के प्रमुख महंत ब्रह्मविहारी स्वामी ने मुख्यमंत्री को मंदिर परिसर का भ्रमण कराया और उसकी विशेषताओं से अवगत कराया। मध्यप्रदेश के अधिकारियों की टीम भी इस दौरान उपस्थित थी।
:: भारत-यूएई मित्रता का प्रतीक ::
यह बीएपीएस हिंदू मंदिर मिडिल ईस्ट का पहला पारंपरिक हिंदू मंदिर है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 फरवरी 2024 को किया था। यह मंदिर भारत और यूएई के बीच गहरी मित्रता का प्रमाण है, जो सांस्कृतिक समावेशिता, अंतर-धार्मिक सद्भाव और सामुदायिक सहयोग की भावना को दर्शाता है।
अबू मुरेइखा क्षेत्र में 27 एकड़ भूमि पर स्थित यह भव्य मंदिर पारंपरिक भारतीय वास्तुकला के अनुसार बिना लोहे या स्टील के निर्मित किया गया है। इसके निर्माण में भारत और अन्य देशों से लाए गए पत्थरों और संगमरमर का उपयोग किया गया है। मंदिर की दीवारों पर वैदिक कथाओं, भारतीय देवी-देवताओं और वनस्पति-जीवों की अत्यंत सूक्ष्म और आकर्षक नक्काशी की गई है, जो हिंदू धर्म के शांति, सहिष्णुता और सह-अस्तित्व जैसे सार्वभौमिक मूल्यों को दर्शाती है।