इंदौर । अमेरिका द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ बढ़ाने के राष्ट्रव्यापी विरोध के तहत आज इंदौर में किसान और मजदूर संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। संयुक्त किसान मोर्चा और संयुक्त ट्रेड यूनियन अभियान समिति के कार्यकर्ताओं ने गांधी हॉल से संभागायुक्त कार्यालय तक जुलूस निकाला। प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की तस्वीरों को जलाया और साम्राज्यवादी अमेरिका मुर्दाबाद और तानाशाह ट्रंप मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए।
प्रदर्शन के बाद एक 16-सूत्रीय ज्ञापन संभागायुक्त कार्यालय के अधीक्षक के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपा गया। ज्ञापन में मुख्य रूप से मांग की गई कि अमेरिका सहित भारत के हितों को नुकसान पहुँचाने वाले विशेष व्यापार समझौते (FTA) न किए जाएँ। इसके अतिरिक्त, किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी और नेशनल पॉलिसी फ्रेमवर्क ऑन एग्रीकल्चरल मार्केटिंग व नेशनल कोऑपरेटिव पॉलिसी को रद्द करने की मांग भी प्रमुखता से उठाई गई। ज्ञापन में राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ स्थानीय समस्याओं को भी शामिल किया गया।
इस प्रदर्शन का नेतृत्व अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण चौहान, किसान संघर्ष समिति के संयोजक रामस्वरूप मंत्री, एटक के प्रदेश सचिव रुद्रपाल यादव, सीटू के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश लिंबोडिया और कामगार कांग्रेस संगठन के राहुल निहुरे सहित कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने किया। विरोध प्रदर्शन में सोहनलाल शिंदे, भागीरथ कछुआ, महेश गोहर, किरण चौहान, ममता बाई सोलंकी, अकबर शेख और आदिवासी नेता अजय बुंदेला समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
जिले के अन्य हिस्सों में भी विरोध प्रदर्शन की खबरें आईं, जहाँ देपालपुर, सांवेर और राऊ जैसे क्षेत्रों में स्थानीय नेताओं के नेतृत्व में ट्रंप के पुतले जलाए गए।