एसआईआर और किसानों के लिए यूरिया की मांग को लेकर विपक्ष ने किया प्रदर्शन, प्रियंका गांधी भी हुईं शामिल

नई दिल्ली । संसद के मॉनसून सत्र में मंगलवार को विपक्षी दलों ने एसआईआर और किसानों के लिए यूरिया की आपूर्ति को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। तेलंगाना कांग्रेस के नेताओं के साथ प्रियंका गांधी भी इस विरोध में शामिल हुईं।
विपक्षी सांसदों ने संसद के भीतर और बाहर किसानों के समर्थन में नारे लगाए और सरकार से तुरंत कदम उठाने की मांग की। सदन के भीतर लगातार हो रहे हंगामे और नारेबाजी की वजह से दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित रही। विपक्ष का आरोप है कि सरकार किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने में नाकाम रही है, जिससे बुआई के मौसम में भारी दिक्कतें सामने आ रही हैं। संसद परिसर में विपक्ष ने लगातार 19वें दिन एसआईआर और अन्य मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया है।