भोपाल । राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने देशभर में चलाए गए ऑपरेशन वीडआउट के तहत हाइड्रोपोनिक वीड की तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। डीआरआई ने बेंगलुरु, भोपाल और दिल्ली में समन्वित कार्रवाई करते हुए करीब 72.024 किलो मादक पदार्थ (कीमत लगभग 72 करोड़ रुपये) और 1.02 करोड़ रुपये नगद बरामद किए। मिली जानकारी के मुताबिक 20 अगस्त की शाम क्रांतिवीर सांगोली रायन्ना रेलवे स्टेशन, बेंगलुरु पर दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस (22691) से यात्रा कर रहे दो आरोपियों के पास से 29.88 किलो हाइड्रोपोनिक वीड बरामद किया गया। वहीं 19 अगस्त को बेंगलुरु से सवार दो यात्रियों को भोपाल जंक्शन पर रोका गया, जिनके पास से 24.186 किलो नशीला पदार्थ मिला। इसके अलावा, नई दिल्ली में सिंडिकेट के मास्टरमाइंड को दबोचा गया, जिसके पास से 1.02 करोड़ रुपये की ड्रग्स तस्करी की आय जब्त की गई। कार्रवाई में, 20 अगस्त को थाईलैंड से बेंगलुरु पहुंचे एक यात्री को 21 अगस्त की सुबह होटल से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 17.958 किलो हाइड्रोपोनिक वीड बरामद हुई।
- इनका कहना है
आरोपी बेंगलुरू से दिल्ली जा रहे थे, उनको भोपाल स्टेशन पर उतार लिया गया था। तलाशी लेने पर उनके पास से डीआरआई ने हाइड्रोपोनिक मादक पदार्थ बरामद किया था। डीआरआई आरोपियों को लेकर बेंगलुरू चली गई है। - जहीर खान, थाना प्रभारी, जीआरपी
- 92 करोड़ की मेफेड्रोन मिली थी
16 अगस्त को डायरेक्टोरेट आफ रेवेन्यु इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने आपरेशन क्रिस्टल ब्रेक के तहत हुजूर तहसील के जगदीशपुर (इस्लामनगर) में दवा फैक्ट्री में अवैध निर्माण यूनिट का पता चला और इस दौरान 92 करोड़ रुपए मूल्य का 61.20 किलो मेफेड्रोन जब्त की गई थी।