मिट्टी के गणेशजी को आकार देते प्रकृति से जुड़ाव का अनोखा अनुभव पाया

इन्दौर मंगलमय मंत्रोच्चार के साथ स्नैजी एकेडमी संगम नगर में गणेशोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर नमो श्री चेतना महिला एवं बाल विकास समिति की अध्यक्ष अर्चना गुप्ता ने कहा कि गणेशोत्सव केवल आस्था का पर्व नहीं, यह प्रकृति से जुड़ने और उसे संरक्षित करने का भी संदेश देता है। उन्होंने स्कूल विद्यार्थियों के लिए ईको-फ्रेंडली गणेश वर्कशॉप का आयोजन भी किया गया। वर्कशॉप में मेडिटेशन एक्सपर्ट रुपाली तनवर और तरुण साहू ने न केवल बच्चों को मूर्ति निर्माण का प्रशिक्षण दिया, बल्कि उन्हें ध्यान की अद्भुत अनुभूति भी कराई। बच्चों ने मिट्टी को आकार देते समय मन को शांति और प्रकृति से जुड़ाव का अनोखा अनुभव पाया।