एमेज़ॅन एमएक्स प्लेयर ने दर्शकों का इंतजार खत्म करते हुए, हाफ सीए की दूसरी कड़ी का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है, जिसमें आर्ची और नीरज की ज़िंदगी की एक करीबी झलक दिखाई गई है, जो अब तक की सबसे मुश्किल चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। ये सीरीज़ वहीं से शुरू होती है जहाँ पहला सीज़न ख़त्म हुआ था, और आर्ची मेहता की कहानी को आगे बढ़ाती है, जो अपनी मुश्किल पढ़ाई और तीन साल की आर्टिकलशिप के बीच तालमेल बिठाने की कोशिश कर रही है। उधर, नीरज गोयल सीए फाइनल परीक्षा में अपनी आख़िरी प्रयास के लिए की जान से मेहनत कर रहा है, पर कामयाबी की राह उतनी आसान नहीं है, और इसी बीच उसके अतीत का कोई शख्स फिर से सामने आता है।