‘रघुवीरम’ का पोस्ट-प्रोडक्शन पूर्ण

अभिनेता और लेखक पंकज सुबीर की फ़िल्म ‘रघुवीरम’ का पोस्ट-प्रोडक्शन पूरा हो चुका है। इस फ़िल्म की पहली स्क्रीनिंग 7 सितंबर, 2025 को प्रतिष्ठित जागरण फ़िल्म फेस्टिवल में दिल्ली से शुरू होगी, जिसके बाद इसे भारत के 14 अन्य शहरों में भी दिखाया जाएगा।पंकज सुबीर ने इस फ़िल्म को लिखा है और साथ-साथ दो गाने भी लिखे हैं। उन्होंने बताया कि यह उनकी दूसरी फुल-फ़ीचर फ़िल्म है। इसका निर्देशन उनके “छोटे भाई और गुणी निर्देशक” इरफान खान ने किया है, और इसमें मुख्य भूमिका में यशपाल शर्मा ने निभाई हैं, जिनके काम की उन्होंने बहुत सराहना की है। फ़िल्म में अभिनेता मुकुल नाग भी एक महत्वपूर्ण किरदार में हैं।