तारीख पे तारीख…6 महीने में 12 बार बढ़ी तारीख 16 सितंबर

मामला डीन नियुक्ति का, याचिकाकर्ता 31 अक्टूबर को हो रहे सेवानिवृत्त

इन्दौर मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खंडपीठ इन्दौर में जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की एकलपीठ में एमजीएम मेडिकल कॉलेज डीन के मामले में एड्वोकेट जनरल का हवाला देते अगली तारीख मांगने पर कोर्ट ने अगली तारीख 16 सितंबर नियत की है। मामले को अभी तक बिना बहस के 6 महीने में 12 बार बढ़ाया जा चुका है। इसके पहले इसमें कल 3 सितंबर के पहले 14 फरवरी, 4 मार्च, 26 मार्च, 15 अप्रैल, 17 अप्रैल, 13 मई, 2 जुलाई, 17 जुलाई, 29 जुलाई, 18 अगस्त, 28 अगस्त को तारीख बढ़ाई गई क्योंकि इनमें से एक भी तारीख पर एडवोकेट जनरल बहस के लिए उपस्थित नहीं हो सके। याचिकाकर्ता के एडवोकेट अमित अग्रवाल ने कोर्ट से निवेदन किया कि याचिकाकर्ता डॉ. वीपी पांडे 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, इसलिए उनकी सुनवाई समय पर होना चाहिए, ताकि न्याय मिल सके। लेकिन सरकारी वकील ने एडवोकेट जनरल का हवाला देते हुए 22 सितंबर तारीख देने की मांग की। इस पर कोर्ट ने सुनवाई के लिए 16 सितंबर की तारीख तय की। याचिका कहानी संक्षेप में इस प्रकार है कि चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा डीन के 19 पदों पर भर्ती के लिए जो विज्ञापन जारी किया था, उसके खिलाफ डॉ. वेद प्रकाश पांडे ने याचिका दायर करते आरोप लगाया कि नियमों के हिसाब से वरिष्ठता के आधार पर डीन की नियुक्ति की जानी चाहिए। याचिका पर 26 अगस्त को करीब दो घंटे चली सुनवाई में बहस पूरी नहीं हो सकी थी। महाधिवक्ता बहस में शामिल हुए थे, लेकिन पक्ष नहीं रख पाए। इस मामले में बुधवार को सुनवाई होनी थी। मामले में लंबी बहस के चलते कोर्ट ने इसे युगलपीठ की सुनवाई खत्म होने के बाद बहस के लिए रखा था, लेकिन समयाभाव के कारण बहस शुरू ही नहीं हो पाई जिसके बाद इस पर 16 सितंबर को सुनवाई का निर्णय लिया है। अब अगली तारीख पर सुनवाई होगी या फिर टलेगी देखते हैं।