पूर्णिया, । सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट का लोकार्पण किया। पूर्णिया एयरपोर्ट के शुरू होने से सीमांचल के लोगों में भारी उत्साह देखा जाए रहा है क्योंकि लोगों को अब पूर्णिया से सीधी उड़ान मिलने से वे दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर जैसे शहरों में सुबह जाकर शाम को लौट सकते हैं। इस हवाई अड्डे के शुरू होने से लोगों को दरभंगा या बागडोगरा जैसे दूरस्थ एयरपोर्ट्स पर निर्भरता कम होगी। इसके शुरू होने से सीमांचल के कटिहार, पूर्णियां, अररिया और किशनगंज के साथ-साथ भागलपुर तथा मधेपुरा के लोगों को बड़ी राहत मिली है। अब उन्हें पटना, गया, दरभंगा या बागडोगरा जैसे दूर के हवाई अड्डों पर नहीं जाना पड़ेगा। क्योंकि यह बिहार के उन हवाई अड्डों से ज़्यादा नजदीक है। यात्री अब पूर्णिया हवाई अड्डे तक पहुंच सकते हैं। प्रारंभिक चरण में पूर्णिया से कोलकाता और अहमदाबाद के लिए सप्ताह में चार दिन उड़ानें संचालित की जाएंगी। बाद में पटना, रांची, बेंगलुरु और दिल्ली के लिए भी सेवाएं शुरू करने की योजना है।