देश का पहला पीएम मित्रा पार्क : 2158 एकड़ में बनेगा, पीएम मोदी 17 को करेंगे शिलान्यास

:: ₹23,000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 91 कंपनियों को भूमि आवंटित ::
धार/इंदौर । मध्य प्रदेश के धार जिले में भारत का पहला पीएम मित्रा पार्क स्थापित होने जा रहा है, जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को करेंगे। यह पार्क 2,158 एकड़ में फैला होगा और इसे लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं। इस परियोजना में अब तक 114 टेक्सटाइल कंपनियों से ₹23,000 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें से 91 कंपनियों को लगभग 1,300 एकड़ भूमि आवंटित की जा चुकी है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं इस कार्यक्रम की तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। जिला और पुलिस प्रशासन के साथ भोपाल के उच्च अधिकारी भी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे रहे हैं।
:: प्रधानमंत्री कई योजनाओं का भी करेंगे शुभारंभ ::
अपने दौरे के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी कई अन्य महत्वपूर्ण अभियानों का भी शुभारंभ करेंगे। वे स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत के साथ सुमन सखी चैटबॉट को भी लॉन्च करेंगे। इसके अतिरिक्त, जनजातीय स्व-सहायता समूहों से स्वदेशी उत्पादों की खरीद और यूपीआई भुगतान, सेवा पर्व तथा आदि कर्मयोगी अभियान का भी शुभारंभ किया जाएगा। प्रधानमंत्री एक बगिया मां के नाम अभियान के तहत महिला लाभार्थियों को पौधे वितरित करेंगे और एक करोड़ सिकल सेल कार्ड के वितरण सहित स्वदेशी पखवाड़े की शुरुआत भी करेंगे।
:: सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, 2300 पुलिसकर्मी तैनात ::
पीएम मित्रा पार्क के शिलान्यास स्थल, भैंसोला क्षेत्र को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है। धार के एएसपी विजय डावर ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए 70 विशेष पुलिस अधिकारियों, जिनमें 40 डीएसपी और 20 एएसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं, के साथ 2,300 पुलिस बल तैनात किया जाएगा। हर हिस्से में पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी।
:: पार्क में अत्याधुनिक सुविधाओं का होगा विकास ::
इस मेगा टेक्सटाइल पार्क में निवेशकों को अत्याधुनिक बुनियादी ढाँचा मिलेगा। इसमें 220 केवीए का सबस्टेशन, 20 एमएलडी का कॉमन एफ्ल्यूएंट ट्रीटमेंट प्लांट और 10 एमवीए का सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित किया जाएगा। साथ ही, 95,750 वर्गमीटर में 81 प्लग एंड प्ले यूनिट्स, दो केंद्रीयकृत स्टीम बॉयलर, और श्रमिकों व महिला कर्मचारियों के लिए आवास व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी।