ट्रक हादसे में मृत के परिजनों को 50 लाख मुआवजा देने की मांग

इन्दौर शहर कांग्रेस कमेटी ने बड़ा गणपति चौराहे पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर प्रभावितों को 50 और 25 लाख देने की मांग की है। शहर कांग्रेस सेवादल द्वारा आयोजित इस मौन श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेसियों ने मोमबत्ती जलाकर मृत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना की। श्रद्धांजलि सभा के बाद कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा कि 24 घंटे पहले इसी स्थान पर अपने घर लौट रहे नागरिक शहर की अव्यवस्था और सिस्टम की विफलता का शिकार हुए। उस हृदय विदारक घटना से सभी शहरवासी दुखी हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे, पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, राजेश चौकसे, कृपाशंकर शुक्ला ने सरकार से मांग की कि मारे गए निर्दोष शहरवासियों के आश्रितों को 50 लाख रुपये मुआवजा और घायलों को 25 लाख रुपये का हर्जाना दिया जाए। श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।