अमृतसर । प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस का प्रमुख सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू एक बार फिर विवादित और भड़काऊ बयानबाजी के साथ सामने आया है। पन्नू ने वीडियो जारी कर दिवाली से पहले प्रवासियों को पंजाब छोड़ने की धमकी दी है। उसने कहा है कि 19 अक्टूबर तक प्रवासी पंजाब छोड़ दें, अन्यथा उन्हें गंभीर नतीजों का सामना करना पड़ेगा।
जारी वीडियो में पन्नू ने दावा किया कि बटाला रेलवे स्टेशन पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखवाए गए हैं। उसने स्टेशन के बोर्ड और बिजली के बॉक्स पर नारे लिखे जाने का हवाला देते हुए कहा कि यहां छापे भी पड़ेंगे। पन्नू ने अपने संदेश में अयोध्या की दिवाली का भी जिक्र किया और कहा कि जब वहां लाखों दीये जलाए जाएंगे तो वह अंधेरा करवाएगा। साथ ही उसने धमकी दी कि पंजाब में वही रहेगा जो दिवाली नहीं बल्कि बंदी छोड़ दिवस पर दीपमाला करेगा।
पन्नू ने पंजाब के डीजीपी गौरव यादव और सीएम भगवंत मान को चेतावनी दी। डीजीपी पर ‘हिंदू आतंकवादियों’ का साथ देने का आरोप लगाया और मान सरकार को “तिला-तिला” करने की बात कही। पन्नू ने अपने संदेश में प्रवासियों के साथ-साथ हिंदुत्व का मुद्दा भी उठाया और कहा कि जो लोग ‘हिंदुत्व आतंक’ फैलाने का काम कर रहे हैं, वे राज्य छोड़ दें। हालांकि, उसने यह साफ नहीं किया कि अल्टीमेटम न मानने वालों के खिलाफ वह किस तरह की कार्रवाई करेगा।
इस नए वीडियो संदेश ने पंजाब की सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। डीजीपी और सीएम को सीधी धमकी देने के बाद माना जा रहा है कि पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां पन्नू के बयान को लेकर सतर्कता बढ़ा सकती हैं।