नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म्स लागू होने के पहले दिन बाजार में आई रौनक आई है और उभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद डॉ संबित पात्रा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि नवरात्र और दुर्गा पूजा के अवसर पर जीएसटी में कटौती ने पूरे देश में त्यौहार जैसा माहौल बना दिया है। उन्होंने बताया कि मारुति, हुंडई, महिंद्रा, टाटा जैसी वाहन कंपनियों में बिक्री रिकॉर्ड टूट रहे हैं जबकि बाइक और छोटे वाहन भी बड़ी मांग में हैं। जीएसटी कटौती का असर दवाओं पर भी पड़ा, जिससे शुगर, ब्लड प्रेशर और कैंसर जैसी बीमारियों की दवाइयों पर बड़ी राहत मिली।
उन्होंने कहा कि कपड़े, जूते, एसी, वॉशिंग मशीन, एलईडी और अन्य उपकरणों की कीमतों में भी गिरावट आई, जिससे आम जनता को सीधे लाभ हुआ। भाजपा सांसद ने विभिन्न शहरों के उदाहरण देते हुए बताया कि लोग खरीदारी में छूट के कारण बेहद खुश हैं और जीएसटी रिफॉर्म से देश में खुशी और उत्साह का माहौल है। डॉ पात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस एस्पिरेशनल इंडिया की बात की है, उसका सीधा उदाहरण कार बाजार में देखने को मिल रहा है। मारुति सुजुकी ने कार बुकिंग का पिछले 35 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हुंडई के शोरूम में भी 5 वर्षों का रिकॉर्ड टूटा है, जीएसटी दरों में कटौती के पहले ही दिन, यानी कल मारुति ने 25,000 कारों की डिलीवरी की। मारुति के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पार्थो बनर्जी ने कहा है कि यह वास्तव में एक ऐतिहासिक क्षण है, पिछले 35 वर्षों में ऐसा पहली बार देखा गया है कि पहले ही दिन 80,000 पूछताछ दर्ज हुईं और 25,000 से अधिक कारें डिलीवर कर दी गई। उन्होंने बताया कि डिलीवरी जल्द ही 30,000 तक पहुंच जाएगी। कंपनी को पहले ही दिन 75,000 से 85,000 बुकिंग्स मिलीं और अब लगभग 50,000 नई बुकिंग्स रोजाना आ रही हैं, जो पहले से 50 फीसद अधिक है। हर दिन औसतन 15,000 मारुति कारों की बुकिंग हो रही है। यही नहीं, महिंद्रा, हुंडई, टाटा जैसी कार कंपनियों में भी इसी तरह का जबरदस्त आकर्षण ग्राहकों के बीच देखने को मिल रहा है।