10 हजार गायों के साथ मुख्यमंत्री का करेंगें घेराव, गाय देंगी ज्ञापन – कम्प्युटर बाबा

इन्दौर | प्रदेश में गऊ भक्त मोहन की यदुवंशी सरकार तो है, लेकिन गायें आज भी सड़कों पर तड़पती नजर आ रही है, गौ-माता को न्याय दिलाने के हमें गौ-माता न्याय यात्रा निकाल कर न्याय की गुहार कर मुख्यमंत्री से मिलना चाह रहे हैं, हमारे अनुरोध के बाद भी मुख्यमंत्री मोहन यादव हमें मिलने का समय नही दे पा रहे हैं। इसी लिए हम गौ-माता न्याय यात्रा निकाल रहे हैं। यह यात्रा 7 अक्टुबर को नर्मदापुरम से शुरु होगी, जो 14 अक्टुबर को भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचेगी। यात्रा में हजारों की संख्या में गऊ माता शामिल रहेंगी। जानकारी के साथ उक्त बातें कहते मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री, महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि मध्यप्रदेश की मोहन सरकार की लापरवाही से गायें आंगन से आकर सड़कों पर तड़पती नजर आ रही है, प्रतिदिन वाहन चालक एक्सीडेंट के शिकार हो रहे है, लेकिन प्रदेश की मोहन सरकार ध्यान नहीं दे रही हैं, हमने मुख्य मंत्री का ध्यान आकर्षित करने लिए प्रदेश भर में जनजागरण अभियान चला रखा है, हम अभी तक 38 जिलों का दौरा कर 39 वें जिले इन्दौर पहुंचे हैं। हम प्रदेश की आम जनता के साथ गऊ पालक, किसान और युवाओं से अपील कर रहे हैं कि सनातन धर्म की जननी गौ-माता की रक्षा एवं मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करने के लिए अपनी गायों को लेकर 7 अक्टुबर से निकलने वाली गौ-माता न्याय यात्रा में शामिल होवें। महामंडलेश्वर कम्प्युटर बाबा ने कहा कि श्वान (कुत्ते) आज बेडरुम तक पहुँच रहे हैं, लेकिन गाय आंगन से सड़क पर पहुँच कर तड़प रही है। पहले मुख्यमंत्री मोहन की गौ-माता में अटूट श्रद्धा थी, लेकिन सत्ता के लोभ और कुर्सी की चाह में वे सनातन धर्म की जननी गौ-माता को ही भूल चुके हैं। कम्प्युटर बाबा ने कहा कि हमने गौ-माता की रक्षा के लिए मुख्यमंत्री से लिखित आग्रह कर समय मांगने का प्रयास किया, लेकिन वे हमें समय देने को तैयार ही नहीं है। कम्प्युटर बाबा ने गौ-माता को राजमाता का दर्जा दिए जाने की मांग भी पत्रकारों के माध्यम से कि हम नर्मदापुरम से 7 अक्टुबर को न्याय यात्रा की शुरुआत कर, प्रतिदिन 10 किलोमीटर पैदल चल कर 14 अक्टुबर को भोपाल मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे, हमारी न्याय यात्रा में सेकड़ों गायें भी रहेगी, जिनके गले और सिंग में ज्ञापन की तख्तियां रहेंगी। गौ-माता ही मुख्यमंत्री ज्ञापन भी देंगी। एक सवाल के जवाब में कम्प्युटर बाबा ने कहा कि हम बिना किसी लोभ लालच के केवल गौ-माता को राजमाता का दर्जा दिलाने और उनकी रक्षा करने की मांग को लेकर न्याय यात्रा निकाल रहे हैं।