विराट कोहली फिर बने भारत के सबसे मूल्यवान सेलेब्रिटी

नई दिल्ली । क्रिकेटर विराट कोहली का जलवा न केवल क्रिकेट के मैदान पर बल्कि उससे इतर विज्ञापन जगत में भी लगातार बरकरार है। कोहली 2024 में 23.11 करोड़ डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ भारत के सबसे मूल्यवान सेलेब्रिटी के रूप में शीर्ष पायदान पर बरकरार रहे। कोहली 2023 में 22.79 करोड़ डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ मशहूर हस्तियों की सूची में शीर्ष पायदान पर थे।
क्रॉल की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, ब्रांड मूल्य के लिहाज से शीर्ष तीन हस्तियों ने 2024 में भी अपनी स्थिति बरकरार रखी है। कोहली के बाद अभिनेता रणवीर सिंह 17.07 करोड़ डॉलर और शाहरुख खान 2024 में 14.57 करोड़ डॉलर के साथ बरकरार रहे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि 2024 में शीर्ष 25 भारतीय हस्तियों का कुल ब्रांड मूल्य 2 अरब डॉलर तक पहुंच गया जो 2023 के मुकाबले 9 फीसदी अधिक है।
क्रॉल के प्रबंध निदेशक (मूल्यांकन परामर्श सेवा) उमाकांत पाणिग्रही ने बताया कि कोहली भारत में अन्य प्रमुख हस्तियों के मुकाबले लगातार पहले पायदान पर रहने वाले एकमात्र सेलेब्रिटी हैं। पाणिग्रही ने कहा, वह केवल खेल के ही दिग्गज नहीं हैं बल्कि एक स्मार्ट उद्यमी भी हैं और एक दमदार ब्रांड बन गए हैं। उनके पास कई लोकप्रिय फैशन लेबल हैं और वह तेजी से उभरती स्टार्टअप में निवेश कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि कोहली के पास करीब 38.7 करोड़ सोशल मीडिया प्रशंसक हैं (विभिन्न प्लेटफार्मों पर), उसके बाद सलमान खान 16.6 करोड़ सोशल मीडिया प्रशंसकों के साथ दूसरे पायदान पर हैं।