इंदौर। (किशोर सिंह) विधानसभा चुनाव के एक दिन पहले लोकसभा स्पीकर एवं इंदौर की सांसद सुमित्रा महाजन के प्रतिनिधि एवं सत्ताधारी पार्टी भाजपा के राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त देवराज सिंह परिहार को सांवेर विधानसभा के ग्राम हथुनिया में लाखो रुपये के साथ रंगे हाथों दबोच लिया गया।
सांवेर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राजेश सोनकर के चुनाव संचालक एवं राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भाजपा नेता देवराज सिंह परिहार को विधानसभा चुनाव वोटिंग के पहले शिप्रा थाने के मांगलिया चौकी के अंतर्गत आने वाली हथुनिया फाटे पर लाल कलर की टवेरा कार एम.पी 09 बी.ए 6711 में लाखो रुपये के साथ रंगे हाथों दबोचा है।
क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओ ओर कार्यकर्ताओ का कहना है कि देवराज परिहार भाजपा से राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त होने के साथ लोकसभा स्पीकर,सांसद सुमित्रा महाजन का विशेष प्रतिनिधि है, साथ ही प्रत्याशी राजेश सोनकर का चुनाव संचालन भी कर रहे है जिसके चलते वह रोजाना उक्त लाल टवेरा कार में लाखों रुपये रख क्षेत्र में नगद रुपया वितरित कर मतदाताओं को रुझाते थे और भाजपा के समर्थन में वोट करने की भी अपील करते थे। परिहार की गाड़ी में रोजाना लाखो नगद रुपये के साथ चुनाव प्रचार सामग्री भी रहती थी जो गाँव-गाँव जाकर नगद रुपयों के प्रलोभन के साथ वितरित की जाती थी।
कांग्रेसियो ने परिहार का पीछा कर पकड़ाया
सांवेर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के माध्यम से ज्ञात हुआ कि भाजपा प्रत्याशी राजेश सोनकर के चुनाव संचालक देवराज परिहार के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को रुझाने के लिए लाखों रुपये मतदाताओं के बीच पानी की तरह बहा रहा है एवं भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करने को कह रहे है जिसके बाद एक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की टोली को देवराज परिहार के पीछे लगाई और देवराज के हर क्षण को निगरानी के लिए कहा जहा पाया गया कि देवराज परिहार रुपयों के बल पर विधानसभा के मतदाताओं को मत के प्रति भ्रमित कर रहे है जिसके बाद परिहार के चप्पे- चप्पे की प्रमाण सहित तमाम शिकायत निर्वाचन ओर पुलिस को करी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई जिसके बाद कांग्रेस के बड़े नेताओं को तलाब किया जिसके फलस्वरूप ग्राम झलारिया से मतदाताओं को रुपयों से रिझाने के बर्फ ग्राम हथुनिया फांटे में लाखो नगद रुपयों के साथ देवराज सिंह परिहार को हिरासत में लिया गया। उक्त वाहन इंदौर आर.टी.ओ में अंकित पिता ताराचंद नाम से अंकित है।
कार्रवाई के के चलते चालीस लाख से हो गए दो लाख साठ हजार
मांगलिया चौकी के पुलिस अफसरों ने देवराज सिंह परिहार को कल सुबह नो से दस के बीच लाखो रुपये के साथ दबोचा था जिसके बाद त्वरित कार्रवाई के चलते सोशल मीडिया पर चालीस लाख जप्त होने का हवाला दिया गया। सुबह 11 बजे तक चालीस लाख का आंकड़ा 10 लाख पर आकर सीमित हो गया जिसके बाद यह दोपहर 1 बजे घटकर 5 लाख हो गया ओर अंत मे पूरी कहानी ही बदल दी गई जहा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने औपचारिक तौर पर बताया कि मात्र 2 लाख 60 हजार रूपये उक्त वाहन से जप्त किए गए।
कार्यकर्ताओ ने कहा परिहार ओर उनके साथी पुलिस के सामने रुपये लेकर भागे
कार्रवाई के चलते मौके पर पहुँचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि देवराज परिहार ओर उनके साथी पुलिस के बडे अधिकारियों सहित तू-तू ,में-में करते नजर आए और फोन पर बात करने का दबाव बनाते रहे जिसके बाद दाल न गलने की स्तिथि में जप्त किए रुपयों को जबरिया अपनी जेबो में भरकर भागते नजर आए जिसमें पुलिस मुखदर्शक बनी ओर आरोपियों को भगाने में मदद करी।
कांग्रेसी नेताओं ने करा जिंदाबाद-मुर्दाबाद
देवराज सिंह सिसोदिया के मौके से फरार हो जाने के बाद तमाम कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने वारदात स्थल पर रोड़ पर बैठकर नारेबाजी की ओर पुलिस प्रशासन सहित सत्ताधारियो को भी खूब खरी-खोटी सुनाई ओर मौके से फरार देवराज को गिरफ्तार करने की मांग करी ओर पुलिस को मौके पर कांग्रेसियो के सामने ही पंचनामा बनाने की नारेबाजी भी की गई। आरोपी के पुलिस के सामने फरार हुवे आरोपी को बौखलाए कांग्रेसी ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद,जिला प्रशासन मुर्दाबाद,इन सत्ता के दलालों को जूते मारो सालो को,पुलिस प्रशासन तेरी तानाशाही नही चलेगी-नही चलेगी के नारे लगाए। अंत मे विश्वसनीय सूत्रों के ज्ञात हुआ कि सत्ताधारियो के प्रभाव के चलते भाजपा नेता देवराज सिंह सिसोदिया मोके पर जप्त राशि को चंद घंटों में चालीस लाख से दो लाख साठ हजार पर ले आए है ओर दो लाख साठ हजार भी जमीन खरीद फरोख्त की राशि होने की पुष्टि कर रहे है।