फील्ड आऊटरीच ब्यूरो
सूचना और प्रसारण मंत्रालय
भारत सरकार
इंदौर
ग्रामीणों को मतदान की नई प्रक्रिया की दी जानकारी
एफ.ओ.बी. का सघन मतदाता जागरूकता अभियान
देवास 27 नवम्बर. सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के इंदौर स्थित
फील्ड आऊटरीच ब्यूरो ने इंदौर के सीमावर्ती गावों में मतदाता जागरूकता
अभियान के तहत ग्रामीणों को मतदान करने के लिये प्रेरित किया तथा मतदान
की नई प्रक्रिया की जानकारी दी. आदिवासी ग्राम पटाडीपाड़ा,मगरदेह, के
अलावा किशनगढ़, बरझाई और अकबरपुर में ग्रामीणों को
बताया गया कि मतदान के लिये इस बार इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के
साथ वी.वी.पी.ए.टी. मशीन भी लगाई जा रही है जिससे आप यह देख सकेंगे कि
जिसे वोट दिया है उसे गया है या नहीं. फील्ड आऊटरीच ब्यूरो के सहायक
निदेशक मधुकर पवार ने मतदाताओं को बताया कि वे बहुत ही सावधानी से अपने
पसंद के उम्मीदवार के नाम और चुनाव चिन्ह के आगे के बटन को दबाने के बाद
वी.वी.पी.ए.टी. में परची देखें जिसमें उम्मीदवार का क्रमांक, नाम और
चुनाव चिन्ह होगा. उन्होने बताया कि यह परची केवल सात सैकंड तक दिखाई
देने के बाद मशीन में गिर जायेगी. कुछ मतदाताओं ने कहा कि वे पढ़ना नहीं
जानते तब उन्हें बताया गया कि वे चुनाव चिन्ह देखकर इस बात की पुष्टि कर
सकते हैं.
पवार ने ग्रामीण मतदाताओं से अनुरोध किया कि वे अपने मताधिकार का उपयोग
जरूर करें. लोकतंत्र में मतदान का विशेष महत्व होता है और अपनी पसंद के
उम्मीदवार का चुनाव करने के लिये मतदान जरूर करना चाहिये. उन्होने कहा कि
मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा तो निश्चित ही बेहतर उम्मीदवार जीतकर आयेंगे जो
लोकतंत्र की मजबूती के लिये अतिआवश्यक है. मतदाताओं को मोबाईल पर ही
मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा मतदान की नई
प्रक्रिया की जानकारी देने के लिये बनाई गई लघु फिल्म दिखाई गई तथा कुछ
मतदाताओं के मोबाईल पर भी प्रेषित कर यह अनुरोध किया गया कि वे इसे
अधिकाधिक वाट्सएप समूहों में भेजें ताकि उन्हे भी इसकी जानकारी हो सके.
ग्रामीण मतदाताओं ने कहा कि मतदान की यह व्यवस्था अच्छी है. अब हम देख
सकेंगे कि हमने जिसे वोट दिया है उसे गया या नहीं. मतदाता जागरूकता
कार्यक्रम के आयोजन में क्षेत्रीय प्रचार सहायक किशोर गाठिया की
महत्वपूर्ण भूमिका रही