185 छात्राओं का हुआ हिमोग्लोबिन टेस्ट, बताए एड्स के कारण, लक्षण व बचने के उपाय

उज्जैन (ईएमएस)। शासकीय कालिदास कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर व एड्स पर कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें 185 छात्राओं का हिमोग्लोबिन टेस्ट हुआ साथ ही एड्स के कारण, लक्षण व बचने के उपाय बताए।
क्लब संयोजक प्रो. सरिता यादव व डॉ. कविता जैन ने बताया कि महाविद्यालय की करीब 185 छात्राओं का हिमोग्लोबिन टेस्ट आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के डॉ. आर.के. दुबे के मार्गदर्शन में प्रकाश शर्मा, रामप्रतापसिंह, राजेश आंजना, अशोक सूर्यवंशी, ऋचा साहू द्वारा किया गया। शिविर का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेश शर्मा के निर्देशन में किया गया। एड्स जागरूकता कार्यशाला में प्रमुख वक्ता के रूप में अपरा विजयवर्गीय ने छात्राओं को एचआईवी के लक्षण, उसके कारण तथा एचआईवी से सुरक्षा के उपाय बताये। प्रमुख रूप से एड्स पर स्लोगन बताये। संचालन प्रो. सरिता यादव ने किया एवं आभार डॉ. कविता जैन ने माना। शिविर में दीक्षा शर्मा, डॉ. सुधा श्रीवास्तव, डॉ. वंदना जैन, डॉ. दिनेश सिंघल, समीक्षा शर्मा, अनिसा, नमृता, मनीषा चौहान, श्वेता शर्मा, दिव्या कुमावत, दिव्या जोशी का विशेष सहयोग रहा।