– चारधाम मंदिर से एकत्रित होकर पहुंचेंगे रामघाट, शिप्रा पूजन कर करेंगे शुरुआत
उज्जैन (ईएमएस)। चारधाम मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी शांतिस्वरूपानंद महाराज गुरुवार 6 दिसंबर को सरकार से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण किए जाने की मांग को लेकर शिप्रा के रामघाट पर एक दिन के उपवास पर बैठेंगे। महाराज सुबह 9 बजे चारधाम मंदिर से अपने अनुयायियों के साथ निकलेंगे। घाट पर पहुंचकर पहले वे शिप्रा का पूजन-अर्चन करेंगे। इसके पश्चात राणौजी की छत्री के सामने उपवास पर बैठेंगे।
स्वामी जी के साथ वाल्मीकि धाम के बालयोगी उमेशनाथ महाराज, रामानुजकोट के स्वामी रांनाथचार्य महाराज सहित नगर के आश्रमों व अखाड़ों के कई साधु-संत और आम श्रद्धालु भी सैकड़ों की संख्या में उपवास में शामिल होंगे। चारधाम मंदिर के प्रबंधक पं. रामलखन शर्मा ने बताया सुबह 10 से शाम 5 बजे तक स्वामी जी उपवास पर बैठेंगे। उपवास के दौरान मंडली द्वारा सुंदरकांड का पाठ एवं भजन-कीर्तन भी किए जाएंगे। समापन में यज्ञ होगा। आम लोगों से राम मंदिर निर्माण आंदोलन के समर्थन में संकल्प पत्र भी भराए जाएंगे। उपवास में अधिक से अधिक संख्या में लोगों से उपस्थित होकर इसे सफल बनाने का अनुरोध अशोक प्रजापत, राकेश अग्रवाल, अशोक जैन चायवाला, कुलदीपक जोशी, कैलाश पाटीदार, भगवान शर्मा, बुद्धिविलास उपाध्याय, महेश तिवारी, राजेंद्र गुरु, अनिल कासलीवाल आदि ने किया है।
रामचंद्र गिरि/05 दिसम्बर 2018