रुपया तीन पैसे चढ़ा

मुम्बई 05 दिसंबर (वार्ता) घरेलू शेयर बाजार में रही गिरावट के बावजूद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की लिवाली और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में रही गिरावट से समर्थन पाकर अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में भारतीय मुद्रा लगातार दो दिन की गिरावट से उबरकर बुधवार को तीन पैसे की मजबूती में 70.46 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गयी।
गत दिवस रुपया तीन पैसे की गिरावट में 70.49 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।
शेयर बाजार के लुढ़कने से रुपये पर शुरूआत में काफी दबाव रहा। यह 21 पैसे की तेज गिरावट के साथ 70.70 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने से यह कारोबार के दौरान 70.75 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़का।
बाद में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आयी एक फीसदी से अधिक की गिरावट और एफपीआई के निवेश से रुपया 70.38 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। अंतत: यह गत दिवस की तुलना में तीन पैसे की तेजी में 70.46 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुअा।
एफपीआई ने आज पूंजी बाजार में 6.37 करोड़ डॉलर का निवेश किया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लंदन का ब्रेंट क्रूड वायदा 1.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।