रणजी ट्रॉफी

: पदार्पण मैच में अजय रोहेरा (255*) ने ठोंका नाबाद दोहरा शतक –

:: यश दुबे (128* ) के साथ पॉंचवें विकेट के लिए की 261* रनों की अटूट साझेदारी ::
:: हैदराबाद के ख‍िलाफ मध्य प्रदेश ने ली 415 रनों की मजबूत बढ़त ::
(हैदराबाद – पहली पारी 124 – ऑल आउट)
(मध्य प्रदेश – पहली पारी 4/539 – 136 ओवर)
इन्दौर (ईएमएस)। रणजी ट्रॉफी में पदार्पण मैच खेल रहे मध्य प्रदेश के सलामी बल्लेबाज देवास के अजय रोहेरा (255*) ने नाबाद दोहरा शतक ठोंक दिया, अजय रोहेरा ने यश दुबे (128*) के साथ पॉंचवें विकेट के लिए 261 रनों की अटूट साझेदारी कर मैच पर मध्य प्रदेश की पकड़ मजबूत कर दी। रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप बी के लीग मैच में शुक्रवार को यहां दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मध्य प्रदेश ने  4 विकेट पर 539 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर हैदराबाद के ख‍िलाफ पहली पारी में 415 रनों की निर्णायक बढ़त बना ली है।
होलकर स्टेडियम में मैच के पहले ही दिन हैदराबाद की पहली पारी में 124 रनों पर समेट कर मध्य प्रदेश ने 44 रनों की बढ़त हांसिल कर ली थी, आज शुक्रवार को मैच के दूसरे दिन मध्य प्रदेश ने 1 विकेट पर 168 रनों से आगे खेलना शुरू किया और कल के नाबाद अजय रोहेरा ने तूफानी बल्लेबाजी की और दूसरे दिन खेल खत्म होने तक अपना विकेट बचाए रखा। कल 51 रनों पर नाबाद रहे रजत पाटीदार आज अपने स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर सके और मुदस्सर की गेंद पर सुमंथ के हाथों पैवेलियन जा बैठे। इसके बाद कप्तान नमन ओझा ने अजय रोहेरा के साथ देने आए, लेकिन नमन प्रभावी बल्लेबाजी नहीं कर सके और 28 रनों के व्यक्त‍िगत स्कोर पर चल बैठे, रव‍ि किरण की गेंद उनका कैच तनय ने लपका। हालांकि इसके पूर्व अजय रोहेरा 138 गेंदों में 103 रन बनाकर अपना शतक पूरा कर चुके थे। लंच के पहले शुभम शर्मा (13) को रवि किरण ने पगबाधा कर म.प्र. को चौथा झटका दिया। इसके बाद अजय का साथ देने आए यश दुबे ने उम्दा बल्लेबाजी कर अंत तक विकेट बचाए रखे। लंच तक 80 ओवर के खेल में स्कोर को 4 विकेट पर 280 रनों तक पहुंचाया। लंच के बाद अजय और यश ने बेहतर ताल‍मेल दिखाकर उम्दा बल्लेबाजी की। 82 ओवर तक म.प्र. 300 रन बना चुका था। अगले करीब 12 ओवरों में मध्य प्रदेश ने स्कोर में 50 रन और जोड़ दिये। इसके बाद यश ने 104 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया। चायकाल तक म.प्र. 123 ओवर के खेल में 461 रन बना चुका था, उस वक्त अजय रोहेरा 187 रन व यश दुबे 55 रन बनाकर खेल रहे थे। चायकाल के बाद अजय रोहेरा ने 278 गेंदों में छक्का मारकर अपना दोहरा शतक पूरा किया। वहीं यश दुबे ने 197 गेंदों में प्रथम श्रेणी में अपना पहला शतक पूरा किया। अजय रोहेरा व यश दुबे ने दूसरे दिन खेल के खत्म होने केपहले उन्होंने छक्का जड़कर अपने 250 रन पूरे किये और 136 ओवर के खेल में मध्य प्रदेश के स्कोर को 4 विकेट पर 539 रनों तक पहुंचाया। इस दौरान अजय रोहेरा ने 331 गेंदों का सामना कर 20 चौके और 5 छक्कों की मदद से 255 रनों की नाबाद द्व‍िशतीय पारी खेली। वहीं यश दुबे ने 219 गेंदों में 17 चौकों व 2 छक्कों की मदद से नाबाद 128 रन जोड़े। हैदराबाद के लिए रवि किरण ने दो विकेट लिए, जबकि मोहम्मद मुदस्सर और तनय थयागराजन को एक-एक सफलता मिली। तीनों गेंदबाजों ने हालांकि 00-100 से ज्यादा रन लुटाये।
:: अमोल मजूमदार के नाम है पदार्पण मैच में सर्वाध‍िक स्कोर का रिकार्ड :: 
पदार्पण मैच में 260 रनों के सर्वाध‍िक स्कोर का रिकार्ड बॉम्बे के अमोल मजूमदार के नाम दर्ज है, जो उन्होंने 1993-94 में हरियाणा के ख‍िलाफ फर‍िदाबाद में अपने पदार्पण मैच में 260 रनों का सर्वोच्च स्कोर का रिकार्ड बनाया था। पदार्पण मैच में सर्वाध‍िक रन बनाने के रिकार्ड से अजय रोहेरा मात्र 5 रन दूर है। वहीं चालू रणजी सत्र की बात करें तो अजय रोहेरा सर्वाध‍िक स्कोर के मामले में दूसरे क्रम पर आ गये है। पहले क्रम पर सिक्क‍िम के मिलिंद कुमार 261 रन बना कर मौजूद है, उन्होंने यह स्कोर कोलकाता में 1 नवम्बर को मण‍िपुर के ख‍िलाफ बनाया था।
प्रकाश/7 दिसम्बर 2018