निंजा हैटोरी के  नए एपिसोड का निर्माण

जापान के अग्रणी निजी प्रसारक टीवी असाही और इसकी एनीमेशन प्रोड्क्शन शाखा शिन-ईआई एनीमेशन ने भारत के एनीमेशन स्टूडियो ग्रीन गोल्ड एनीमेशन के साथ निंजा हैटोरी के सभी नए एपिसोड बनाने के लिए टाइ अप किया है. यह शो जापान समेत भारत व दुनिया के बाकी देशों में लोकप्रिय व 3 दशकों से चलने वाली एक्शन कॉमेडी एनीमेशन फ़्रैंचाइज़ी है.

एनिमेटर्स की ग्रीन गोल्ड एनीमेशन स्टूडियो विशेषज्ञ टीम के साथ शिन-ई की लेखकों और निदेशकों की अनुभवी टीम, डिजिटली मास्टर प्रोसेस के जरिए 2 डी-एचडी वर्जन में नए निंजा हैटोरी एपिसोड बना रही है.