ऑनस्क्रीन कॉमेडी के आधुनिक परिदृश्य में फुकरे एक प्रतिष्ठित फ्रेंचाइजी बन गयी है। 2013 में जब पहली फिल्म आई, तो इसे अपने शानदार कंटेंट और राइटिंग के कारण कमाल की सफलता मिली। 4 साल की प्रतीक्षा के बाद इसकी सीक्वल फुकरे रिटर्न्स रिलीज की गयी और उसने भी अविश्वसनीय सफलता अर्जित की।
फुकरे रिटर्न्स की रिलीज को पूरा एक साल हो गया है, जब इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी और 2017 में 100 करोड़ क्लब पार करते हुए इसने कमाल की बॉक्स ऑफिस सफलता पायी थी। फ्रैंचाइजी में भोली पंजाबन की भूमिका निभाते हुए रिचा चड्ढा ने सोशल मीडिया कहा कि, “फुकरे एक बहुत ही खास फिल्म है। मैं व्यक्तिगत रूप से भोली की बड़ी प्रशंसक हूं, वह बहादुर और बेहद बुद्धिमान है और यह रोल दो बार निभाना अद्भुत रहा है। फुकरे की वजह से मुझे लाईफलॉन्ग फ्रैंड्स मिले। फिल्म के पार्ट 3 पर मैं टीम के साथ फिर से काम करने को उत्सुक हूँ; तीसरी बार फिर से उन लोगों से मिलना अद्भुत होगा।