(रतलाम) डाक मतपत्र गणना प्रषिक्षण सम्पन्न

रतलाम (ईएमएस)। विधानसभा निर्वाचन 2018 के अन्तर्गत डाक मतपत्रों की गणना के लिए एक विस्तृत प्रशिक्षण आज शासकीय कन्या महाविद्यालय में प्रदान किया गया। मास्टर ट्रेनर्स श्री सुरेश कटारिया द्वारा लगभग 100 अधिकारियों, कर्मचारियों को डाक मतपत्र गणना के लिए प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण फुलपगारे भी उपस्थित थे। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स ने बताया कि डाक मतपत्र गणना करने वाले कर्मी 11 दिसम्बर को प्रातः 6 बजे मतगणना स्थल पर उपस्थित होंगे। मोबाईल साथ लाना प्रतिबंधित रहेगा। प्रातः 8 बजे से डाक मतपत्र की गणना आरम्भ होगी। डाक मतपत्र 11 दिसम्बर की सुबह 8 बजे तक शामिल किए जाएंगे, जिस विधानसभा क्षेंत्र का डाक मतपत्र लिफाफा होगा, उसे उसी विधानसभा क्षेत्र का गणक खोलेगा। मास्टर ट्रेनर्स ने डाक मतपत्र में घोषणा 13 (क) की जांच छोटे लिफाफे पर बेलेट सीरीयल नंबर, वोटर के हस्ताक्षर, अनुप्रमाणन करने वाले गेजेटेड अधिकारी के हस्ताक्षर आदि बिन्दुओं पर विभिन्न सावधानियों से अवगत कराया। बताया गया कि डाक मतपत्र जिन आधारों पर रिजेक्ट किया जा सकता है उनमें 1 से ज्यादा अभ्यर्थियों के लिए चिन्ह लगाने, सही चिन्ह नहीं लगाने, अभ्यर्थी के लिए चिन्ह स्पष्ट नहीं होने, मतपत्र के कटे-फटे विकृत होने, फर्जी मतपत्र होने अथवा निर्धारित लिफाफे के नहीं होने जैसे आधार सम्मिलित है।
ईएमएस/मोहने/ 08 दिसंबर 2018