इन्दौर (ईएमएस)। वरिष्ठ समाजवादी नेता ,आपातकाल में पूरे 19 माह जेल में बंद रहने वाले मीसाबंदी खंडेराव गायकवाड की अंतिम यात्रा अन्नपूर्णा नगर से निकली तथा पंचकुइयां मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया गया। 84 वर्ष की उम्र में श्री गायकवाड़ का 8 दिसंबर को सुबह निधन हो गया था। मुक्तिधाम पर हुई शोकसभा में पूर्व सांसद कल्याण जैन, अनिल त्रिवेदी, सुभाष रानाडे, राविजयवर्गीय, रामस्वरूप मंत्री, बाबूलाल अग्रवाल, ओमप्रकाश फरकिया, गोपाल कुशवाहा, भरत सिंह यादव, छेदीलाल यादव सहित मराठा क्षत्रिय समाज, लोकतंत्र सेनानी संगठन, सर्वोदय मंडल, आप पार्टी, सोशलिस्ट पार्टी, समाजवादी पार्टी, भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता मंच, फुटकर व्यापारी संघ, ऑटो रिक्शा पंचायत आदि संगठनों की ओर से विभिन्न वक्ताओं ने खंडेराव गायकवाड के साथ बिताए पलों को याद करते हुए उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी। विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि खंडेराव गायकवाड ने जीवन भर गरीबों छोटे दुकानदारों ठेला फुटपाथ गुमटी व्यापारियों रिक्शा चालकों आदि के हकों के लिए संघर्ष किया ।विनोबा भावे के साथ भूदान के लिए मध्यप्रदेश की पद यात्रा करने वाले गायकवाड के नेतृत्व में ही 1960 में पहला महंगाई विरोधी जुलूसआजीसमाजवादी रहते हुए आंदोलनों में कई बार जेल यात्रा की विभिन्न वक्ताओं ने उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि गायकवाड की निधन से जो क्षति हुई है वह अपूरणीय है।
:: आज शाम श्रद्धांजलि सभा ::
वरिष्ठ समाजवादी नेता खंडेराव गायकवाड को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए 10 दिसंबर सोमवार शाम 4:30 बजे सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन अन्नपूर्णा नगर उद्यान में रखा गया है।
उमेश/पीएम/9 दिसम्बर 2018