(चुनाव लीड) किसके सिर सजेगा ताज, फैसला आज

-मध्यप्रदेश सहित 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की होगी मतगणना
-मतगणना से पहले ऐनवक्त पर बताएंगे किस टेबल पर कौन अफसर होगा

भोपाल (ईएमएस)। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना मंगलवार को होगी। मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने बताया कि समस्त रिटर्निंग अधिकारी मतगणना स्थलों पर प्रात: 8 बजे से मतगणना शुरू करेंगे। ईवीएम स्ट्रांग रूम को कलेक्टर/ रिटर्निंग अधिकारी और ऑब्जर्वर तथा अभ्यर्थियों/ अभिकर्ता की उपस्थिति में खोला जाएगा।
गौरतलब है कि पांच राज्यों में अलग-अलग तारीखों को मतदान हुआ था। छत्तीसगढ़ में दो चरण, जबकि मप्र, तेलंगाना, राजस्थान और मिजोरम में एक चरण में मतदान हुआ था। मप्र में 28 नवंबर को मतदान हुआ था।

स्मार्टफोन में दिखेंगे परिणाम
भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट द्गष्द्बह्म्द्गह्यह्वद्यह्लह्य.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ की लिंग 222.ष्द्गशद्वड्डस्रद्ध4ड्डश्चह्म्ड्डस्रद्गह्यद्ध.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ की वेबसाइट पर दी जा रही है, इस लिंक से भी गणना परिणाम देखे जा सकेंगे। प्रत्येक चक्र की जानकारी वेबसाइट पर लाइव रहेगी।

हर तरफ कैमरे की नजर
वेबकास्टिंग सीसीटीवी कैमरे से रिकॉर्डिंग
सभी जिलों की मतगणना केंद्र परिसर में 5-5 सीसीटीवी कैमरे, प्रत्येक मतगणना हॉल में तीन-तीन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पूरी रिकॉर्डिंग सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से होगी।
45 दिन सुरक्षित रहेंगी मशीनें
मतगणना के बाद ईवीएम और वीवीपीएटी को पुन: सील किया जावेगा। ईवीएम एवं वीवीपीएटी (वीवीपीएटी स्लिप, पेपर रोल एवं बैटरी) सहित उसी स्ट्रांग रूम में रखी जावेगी। यह सभी 45 दिन तक सुरक्षित रखी जाएंगी। 45 दिन में यदि कोई चुनाव याचिका दायर होती है। ऐसी स्थिति में हाईकोर्ट में याचिका की सुनवाई पूर्ण होने तक उन्हें सुरक्षित रखा जाता है।

एक नजर में खबर
5.30 बजे सुबह पहुंचेंगे कर्मचारी
8 बजें शुरू होगी मतगणना
सर्वप्रथम पोस्टल बैलट की गणना प्रारंभ होगी
8.30 बजे ईवीएम मशीनों की मतगणना शुरू
15000 कर्मचारियों की ड्यूटी
1200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे सभी 51 जिलों के मतगणना केंद्रों पर
306 मतगणना हॉल में गणना
3220 टेबल ने मतगणना
154 विधानसभा क्षेत्र की मतगणना एक कक्षा में (14 टेबल) में होगी
76 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना दो पक्षों में (7-7 टेबल) लगाकर होगी
22 राउंड औसतन में पूरी होगी मतगणना
32 राउंड (अधिकतम) इंदौर-5 में
15 राउंड (न्यूनतम) कोतमा, अनूपपुर मेें
स्ट्रांग रूम, मतगणना टेबल, ईवीएम के पहुंचने तक रिजल्ट की भी रिकॉर्डिंग होगी
सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों की टेबलों पर 230 आब्जर्वर की ड्यूटी
हर राउंड की मतगणना के बाद आब्जर्वर की निगरानी में रिजल्ट शीट भरी जाएगी
आब्जर्वर और जिला निर्वाचन अधिकारी के हस्ताक्षर के बाद शीट की फोटोकॉफी प्रत्याशियों को दी जाएगी

……………
वर्सन
भाजपा गड़बड़ी कराएगी, कांग्रेस सरकार बनाएगी
मप्र कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- सट्टा या एग्जिट पोल नहीं बल्कि मतदाता सरकार बनाते हैं, वक्त बदलाव का है और कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। कांग्रेस को 140 सीटे मिल रही हैं। 12 दिनों से स्ट्रांग रूम के सामने कांग्रेस कार्यकर्ता सतर्कता बरत रखे हैं, मतगणना के दौरान और चौकस रहने की जरूरत है। चुनाव हार रही भाजपा मतगणना के दिन तमाम हथकंडे अपनाएगी। गड़बड़ी करने का प्रयास करेगी लेकिन मुस्तैद रहकर इनका डटकर मुकाबला करें।

जीत के पोस्टर, ये दावे हैं, दावे ही रहेंगे
कांग्रेस ने मतगणना के एक दिन पहले ही राजधानी में कई जगहों पर जीत के पोस्टर लगाकर बधाई दी है। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये हास्यास्पद है। परिणाम आने बाकी हैं, उसके पहले ही मंत्रिमंडल की घोषणा कर दी गई। ये दावे हैं, दावे ही रहेंगे। ये सिर्फ कार्यकर्ताओं को रोके रखने का तरीका है। अब हाथ कंगन को आरसी क्या। गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने कांग्रेसी नेताओं ने जीत के पोस्टर लगा दिये हैं।

मलैया की मनमानी बढ़ गई थी
भाजपा के बागी निर्दलीय प्रत्याशी और वरिष्ठ नेता पूर्व कृषि मंत्री डॉ रामकृष्ण कुसमरिया ने कहा- बिना निर्दलीयों के सहयोग के किसी की भी सरकार नहीं बनेगी। मैंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दमोह और पथरिया विधानसभा से इसलिए चुनाव लड़ा, क्योंकि भाजपा की तानाशाह नीतियों को और नेताओं को जवाब देना चाहता था। जयंत मलैया की मनमानी चरम पर थी, उन्हें जवाब देना जरूरी था।
………..

डाक मतपत्र की लूट, दो गिरफ्तार
भिंड जिले में पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों से 256 मत पत्रों से भरी बोरी बदमाश लूट ले गए। तीन हमलावरों लूट की, जिनमें से दो को पुलिस ने पकड़ लिया है। यह मतपत्र अटेर विधानसभा के थे। डाकिया राजेंद्र यादव ने बताया कि वह अटेर विधानसभा के 256 डाक मतपत्रों से भरी बोरी लेकर जेल आए थे। इसी दौरान लूट हो गई।
…………
भाजपा को भरोसा- बिना निर्दलीय सरकार बनेगी
मप्र भाजपा कार्यालय में सोमवार को बैठक हुई, जिसमें मतगणना को लेकर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह की मौजूदगी में हुई बैठक में भाजपा ने भरोसा जताया है कि बिना निर्दलियों के भी भाजपा सरकार बनाएगी। वहीं, सूत्रों का कहना है कि भाजपा ने अभी से सभी बागियों और निर्दलीयों से बातचीत पूरी तरह कर रखी है। अगर बहुमत न मिला तो प्लान बी पर काम किया जाएगा।

दीपक राय, १० दिसंबर, २०१८