” शराब की बोतलों पर संदेश लिख मतदान के लिए जागरूकता
विरोध के बाद अफसर एक दूसरे पर डाल रहे जिम्मेदारी
झाबुआ । (राजेन्द्र के.गुप्ता 98270-70242) मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचल झाबुआ ज़िले में देशी और विदेशी शराब की बोतलों पर मतदान करने के लिए जागरुकता का संदेश छापने से विवाद खड़ा हो गया है। आदिवासी क्षेत्र में शराब की बोतलों के माध्यम से मतदान करने के प्रति जागरुकता प्रचार करने पर विरोध की स्थिति उत्पन्न होने पर आबकारी विभाग और जिला प्रशासन एक-दूसरे पर इसकी जिम्मेदारी डाल रहे हैं। लोग भी चटकारे ले रहे है और अफसर भी हँसी रोक नही पा रहे है ।