अहमदाबाद (ईएमएस)| जसदण उपचुनाव से पहले गुजरात सरकार ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली चोरी के बकाया बिलों का माफ कर दिया है| जिसमें कृषि और व्यवसायिक बिल शामिल हैं| साथ ही रु. 500 जमा कर बिजली का नया कनैक्शन देने का भी ऐलान किया है|
गुजरात के ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल ने बताया कि सरकार ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली चोरी के मामलों के बकाया रु. 650 करोड़ बिल माफ करने का फैसला किया है| बिजली चोरी के मामले में विद्युत कंपनियों द्वारा ग्राहकों को दिए गए हैं, उन सभी बिलों को माफ कर दिया गया है| राज्य सरकार ने ग्रामीण इलाकों के 6.22 लाख से भी अधिक बिजली ग्राहकों के बिजली चोरी के बिल माफ किए हैं| जिसमें कृषि और व्यावसायिक दोनों बिल शामिल हैं| इसके अलावा सरकार ने रु. 500 जमा कर नया कनैक्शन देने का भी ऐलान किया है|
चेतना/18 दिसंबर