सादर प्रकाशनार्थ
श्रृद्धेय ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाईजी की स्मृति में
निःषुल्क नेत्र एवं दंत परीक्षण षिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न
इंदौर,18 दिसम्बर,2018। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईष्वरीय विष्व विद्यालय के इन्दौर जोन के संस्थापक, निर्देषक ब्रह्माकुमार ओमप्रका श भाईजी की तृतीय पुण्य स्मृति में ज्ञानषिखर ओमषांति भवन में आयोजित निःषुल्क नेत्र एवं दंत परीक्षण षिविर में बड़ी संख्या में भाई-बहनों ने भाग लिया।
षिविर में अपनी शुभकामनायें व्यक्त करते हुए शासकीय डेंटल काॅलेज के डीन डाॅ. देषराज जैन ने बताया कि आज यह शरीर भगवान की बनाई हुई अद्भूत मषीन है जिसे स्वस्थ एवंसुचारू रखना बहुत जरूरी है जिसके लिए ही इस षिविर का आयोजन किया गया है। जितना तन की स्वस्थता जरूरी है उससे ज्यादा मन का स्वस्थ होना जरूरी है। ब्रह्माकुमारीज मेंविषेष मन की स्वस्थता पर ही ध्यान दिया जाता है।
प्रारंभ में ब्रह्माकुमारीज के इंदौर जोन की मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने कहा कि नूर है तो जहान है। जिस प्रकार बाहरी नेत्र दुनिया को देख सकते है वैसे हीशरीर के अंदर जो आत्मा है उसे देखने के लिए दिव्य नेत्र ज्ञान चक्षु की आवष्यकता है। क्योंकि अगर यह दिव्य नेत्र नहीं तो बाहरी नेत्र सलामत होते हुए भी जीवन का सच्चा सुखनहीं मिल सकता।
विनायक नेत्रालय के मेडीकल डायरेक्टर एवं सुप्रसिद्ध नेत्र रोग विषेषज्ञ डाॅ. अमित सोलंकी ने सभी से षिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर सफल बनाने का आग्रहकिया। इस अवसर पर डाॅ. रष्मि राठौर सोलंकी, लायन के पास्ट डिस्ट्रीक्ट गवर्नर सुरेष मेहता, लायन क्लब आॅफ इंदौर जोन की प्रेसीडेंट श्रीमति सुषीला मेहता एवं डाॅ. गिरीषटाॅवरी ने भी अपनी शुभकामनायें व्यक्त की।
डाॅ. षिल्पा देसाई ने कार्यक्रम का संचालन किया। मेडीकल प्रभाग की क्षेत्रीय समन्वयक ब्रह्माकुमारी उषा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया
ईष्वरीय सेवा में
ब्रह्माकुमारी अनिता
ओमषांति भवन
मो. 94253-16846
—
In Godly Service,
BrahmaKumari Hemlata
Om shanti Bhawan,
Indore
[email protected]
http://newpalasia.bk.ooo